सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर ने नाबाद 73 रनों की बदौलत आईपीएल-5 के अंतर्गत शनिवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हरा दिया.
पुणे के कप्तान सौरभ गांगुली 16 रन बनाकर रन आउट हो गएं.
वॉरियर्स ने धुआंधार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, कप्तान सौरव गांगुली और मर्लन सैमुएल्स के विकेट गंवाए.
रविंद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस की जोरदार पारियों की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-5 में यहां पुणे वारियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 155 रन बनाए.
जडेजा ने 26 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली.
धोनी रन गति बढ़ाने प्रयास में डिंडा की गेंद पर कार्तिक को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे.
पुणे टीम ने जेसी राइडर के 73 और स्टीवन स्मिथ की धुआंधार 44 रनों की पारी की बदौलत 156 रन बनाकर यह मैच जीत लिया और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.