scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया

पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 1/7
आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में पुणे ने दिल्ली को 20 रन से शिकस्‍त दी.
पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 2/7
पुणे ने दिल्‍ली के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्‍य रखा था.
पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 3/7
इसके जवाब में दिल्‍ली की टीम 7 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.
Advertisement
पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 4/7
सलामी बल्लेबाजी जेसी राइडर की शानदार पारी और कप्तान सौरव गागुली द्वारा बल्लेबाजी में पहली बार दिखाए गए दम की बदौलत पुणे टीम ने दिल्ली के समक्ष जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा.
पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 5/7
आईपीएल के किसी भी संस्करण में पुणे का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. राइडर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली.
पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 6/7
गांगुली ने इस प्रतियोगिता में पहली बार बल्ले से जलवा दिखाया. उन्होंने 35 गेंदों पर 41 रन बनाए. इस छोटी लेकिन आकर्षक पारी के दौरान गांगुली ने पांच चौके लगाए तथा एक छक्का भी जड़ा. पारी के 15वें ओवर में गांगुली छक्का लगाने के प्रयास में मोर्कल की गेंद पर लांग ऑन बाउंड्री पर उमेश यादव के हाथों लपके गए.
पुणे ने दिल्‍ली को 20 रन से हराया
  • 7/7
दिल्‍ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पुणे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.
Advertisement
Advertisement