आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से हरा दिया.
डेक्कन चार्जर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में पंजाब टीम ने 6 विकेट खोकर मैच की आखिरी बॉल पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को आईपीएल के पांचवें संस्करण के 61वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से पराजित कर दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन चार्जर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए.
शुरू से अंत से मैच उतार-चढ़ाव से भरा रहा और दर्शकों ने मैच का भरपूर मजा लिया.
किंग्स इलेवन की ओर से डेविड हसी ने नाबाद 65 और गुरकीरत सिंह ने नाबाद 29 रन बनाए. हसी ने 35 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि गुरकीरत ने 12 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया.
मौजूदा संस्करण में अब तक फिसड्डी रही चार्जर्स टीम पहले ही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है.
चार्जर्स ने 14 मैचों से पांच अंक जुटाए हैं और नौ टीमों की तालिका में वह सबसे निचले स्थान पर है.