scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rahul Dravid Instagram Reel: राहुल द्रविड़ का निराला अंदाज, पहले बने थे इंदिरानगर का गुंडा अब रील में डेब्यू

Team India
  • 1/7

इंग्लैंड को उसके घर में वनडे और टी-20 सीरीज़ में मात देने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज़ पहुंची है. शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम यहां पर वनडे सीरीज़ खेलेगी, मंगलवार को जब खिलाड़ी पहुंचे तब एक वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ का अंदाज़ हर किसी को भा गया और ट्रेंड का हिस्सा बन गया.

Rahul Dravid
  • 2/7

भारतीय खिलाड़ी जब त्रिनिनाद पहुंचे, तब कप्तान शिखर धवन ने एक इंस्टाग्राम रील अपलोड की. इसमें सभी खिलाड़ी गेट से निकलते हुए हाथ हिला रहे हैं, सबसे आखिर में कोच राहुल द्रविड़ निकलते हैं और वो भी ऐसा करते हैं. यही अंदाज़ लोगों को पसंद आ गया.
 

Rahul Dravid Instagram
  • 3/7

राहुल द्रविड़ हमेशा ही शांत स्वभाव रखते हैं और अक्सर उन्हें कम ही रिएक्ट करते हुए देखा जाता है. लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ वह भी जोश में नज़र आए और इस तरह उन्होंने इंस्टा रील पर अपना डेब्यू किया. 

Advertisement
Rahul Dravid India
  • 4/7

राहुल द्रविड़ का ये अंदाज़ देखकर लोगों को मज़ा आया और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी बने. ट्विटर पर राहुल द्रविड़ ट्रेंड हुए और लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. 

Indiranagar ka gunda
  • 5/7

इससे पहले भी राहुल द्रविड़ का एक अनोखा अंदाज़ देखने को मिला था, जब उन्होंने एक टीवी विज्ञापन के लिए शूट किया था. तब राहुल द्रविड़ इंदिरानगर का गुंडा बने थे और गुस्से में नज़र आए थे. तब भी वह ऐड काफी वायरल हुआ था. 

Team India
  • 6/7

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ अभी वेस्टइंडीज़ में हैं और टी-20, वनडे सीरीज़ के लिए साथ ही रहेंगे. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ में तीन वनडे खेलने हैं, जिसमें शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि पांच टी-20 मैच में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे. 

Rahul Dravid India
  • 7/7

राहुल द्रविड़ पर टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप जिताने का दारोमदार है. रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ही कोच बने हैं और कोशिश है कि भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया जाए. 

Advertisement
Advertisement