अजिंक्या रहाणे की एक ओवर में छह चौकों के रिकार्ड प्रदर्शन से सजी नाबाद शतकीय पारी और ‘बोल्ड के मास्टर’ बने सिद्वार्थ त्रिवेदी के चार विकेट से राजस्थान रायल्स ने यहां आईपीएल में 18वें मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 59 रन की एकतरफा जीत दर्ज की.
पंकज सिंह और अमित सिंह ने दो विकेट हासिल किये जिससे रायल चैलेंजर्स की टीम 19.5 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गयी.
बैंगलोर की यह लगातार तीसरी हार है. उसके चार मैच में अब भी दो अंक हैं.
दूसरी तरफ राजस्थानद पांचवें मैच में तीसरी जीत दर्ज के साथ छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष तीन में पहुंच गया है.
रहाणे ने 60 गेंद पर 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये.
बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी ने टीम को पहली सफलता राहुल द्रविड़ को आउट कर दिलाई.
रहाणे को शाह का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 26 गेंद पर पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 60 रन बनाये.
राजस्थान ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो उन्हें शुरू में जहीर खान के दो कसे हुए ओवरों से रूबरू होना पड़ा.
रहाणे ने पहले विकेट के लिये राहुल द्रविड़ (32 गेंद पर 25 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की.
रहाणे पांचवें आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं. वह इस टी-20 टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय हैं.
रहाणे इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल दो रन से शतक से चूक गये थे लेकिन आज की करिश्माई पारी से वह सर्वाधिक रन बनाने के लिये दी जाने वाली ओरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे.
रहाणे ने आखिरी ओवर में विनय कुमार पर दूसरा चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले शाह ने जहीर की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच थमाया था.