आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतिम लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम को अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
विकेटों के लिहाज से यह आईपीएल की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है. राजस्थान की ओर से रखे गए 163 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस टीम ने दो ओवर शेष रहते बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
इस मैच में जीत या हार से प्लेऑफ पर कोई असर पड़ने वाला नहीं था लेकिन मजेदार बात ये रही कि आईपीएल में इससे पहले 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ही थी.
उसने 20 मई 2011 में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से पराजित किया था. राजस्थान ने आईपीएल में जब भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से अधिक का स्कोर बनाया था उसे जीत हासिल हुई लेकिन मुंबई ने इस मैच में उसे पराजित कर यह मिथक भी तोड़ दिया.
मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर ने ड्वेन स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 163 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
मुंबई के 16 मैचों से 20 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.
चीयरगर्ल्स ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
मैच देखने पहुंचे मुंबई टीम के समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. दूसरे ओवर में नौ रन के कुल योग पर रॉयल्स ने द्रविड़ के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. द्रविड़ पांच रन के निजी स्कोर पर धवल कुलकर्णी की गेंद पर दिनेश कार्तिक द्वारा लपके गए.