scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात

IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 1/16
आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान की टीम ने पुणे को 45 रन से हरा दिया है.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 2/16
राजस्‍थान ने पुणे की टीम के सामने जीत के लिए 171 रन का लक्ष्‍य रखा था.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 3/16
इसके जवाब में पुणे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.
Advertisement
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 4/16
अपने बल्लेबाजों और इस सत्र में पहली हैट्रिक लेने वाले अजीत चंडिला के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के पांचवें संस्करण के 60वें लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया को 45 रनों से हरा दिया.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 5/16
वॉरियर्स की यह लगातार आठवीं हार है.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 6/16
राजस्थान की ओर से जहां अजिंक्य रहाणे (61) और शेन वॉटसन (58) ने बल्ले से अहम योगदान दिया वहीं गेंदबाजी में अजीत चंडिला ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर चार प्रमुख विकेट हासिल किए.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 7/16
इस सत्र में पहली हैट्रिक लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज कराने वाले चंडिला की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 26 रन के कुल योग पर ही वॉरियर्स के चार विकेट झटक लिए थे.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 8/16
राजस्थान रॉयल्स टीम द्वारा रखे गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे वॉरियर्स टीम 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 9/16
इसमें स्टीवन स्मिथ के सबसे अधिक 37 रन शामिल हैं. इसके अलावा कैलम फग्र्यूसन और एंजेलो मैथ्यूज ने 23-23 रनों का योगदान दिया.
Advertisement
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 10/16
राजस्थान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले धीमी गति के गेंदबाज चंडिला ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने आए अनुभवी सौरव गांगुली (2), विस्फोटक बल्लेबाज जेसी राइडर (1), अच्छे फार्म में चल रहे रोबिन उथप्पा (6) और अनस्तुप मजूमदार (9) को आउट किया.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 11/16
राजस्‍थान-पुणे मैच के दौरान दर्शकों का अभिवादन करती चीयरलीडर्स.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 12/16
चीयरलीडर्स की मौजूदगी में मैच देखने का मजा ही कुछ और है.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 13/16
राजस्‍थान-पुणे मैच के दौरान दर्शकों का दिल लुभाती चीयरलीडर्स.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 14/16
रहाणे ने ब्रैड हॉज (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई. द्रविड़ 21 रन के निजी योग पर आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे रोबिन उथप्पा के हाथों लपके गए थे. द्रविड़ ने 20 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए.
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 15/16
राजस्‍थान-पुणे मैच के दौरान अनोखी अदा दिखलाता दर्शक.
Advertisement
IPL: राजस्‍थान ने पुणे को दी करारी मात
  • 16/16
चीयरलीडर्स की मौजूदगी में मैच देखने का मजा ही कुछ और है.
Advertisement
Advertisement