राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल-5 के 20वें लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन चार्जर्स टीम को कप्तान कुमार संगकारा (44) और शिखर धवन (52) से अच्छी शुरुआत मिली.
धवन ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. धवन ने डेनियल क्रिस्टियन (नाबाद 29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 14 रन जोड़े.
चार्जर्स की ओर से अमित मिश्रा ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
इस मैच में चीयर गर्ल्स ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
चौके लगे या फिर छक्का इन चीयर गर्ल्स के जलवे देखने लायक थे.
इनके जलवों को देखकर हर दर्शक मदहोश हो जाता है.
वैसे देखा जाए तो आईपीएल के हर मैच में इन चीयर गर्ल्स का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है.
आईपीएल में चीयर गर्ल्स के डांस और बेबाक अंदाज के मैदान में मौजूद सभी दर्शक कायल हो जाते हैं.
चौके लगे या फिर छक्का इन चीयर गर्ल्स के जलवे देखने लायक थे.
इस मैच में चीयर गर्ल्स ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
रायल्स की छह मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि चार्जर्स को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा.