scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rashid Khan and Kieron Pollard: राशिद खान बने मुंबई इंडियंस केपटाउन टीम के कप्तान, कीरोन पोलार्ड को भी बड़ी जिम्मेदारी

राशिद खान और कीरोन पोलार्ड
  • 1/8

अफगानी क्रिकेटर राशिद खान और कैरेबियाई दिग्गज कीरोन पोलार्ड का शुमार दुनिया के बेस्ट टी20 खिलाड़ियों में किया जाता है. दोनों ही प्लेयर दुनिया भर की टी20 लीगों में शानदार खेल दिखाते आते हैं. अब राशिद और पोलार्ड को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

राशिद खान
  • 2/8

राशिद खान को जहां साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस केपटाउन का कप्तान बनाया गया है. वहीं कीरोन पोलार्ड यूएई की इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में  मुंबई इंडियंस एमिरेट्स का नेतृत्व करेंगे.

कीरोन पोलार्ड
  • 3/8

आकाश अंबानी ने इसे लेकर कहा, '2023 के क्रिकेट सीजन से एमआई को वैश्विक रूप से 'वन फैमिली' के रूप में विकसित किया जा रहा है. हमारे दोनों कप्तानों में प्रतिभा, अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है. मुझे विश्वास है कि पोलार्ड और राशिद दोनों एमआई फैमिली को और आगे बढ़ाएंगे.'

Advertisement
राशिद खान
  • 4/8

राशिद खान और कीरोन पोलार्ड दोनों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में का नेतृत्व करने का भी अनुभव है. राशिद खान दो टेस्ट, सात वनडे और सात टी20 मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं. राशिद ने आईपीएल 2022 के एक मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) का नेतृत्व भी किया था.

कीरोन पोलार्ड
  • 5/8

कीरोन पोलार्ड की बात करें तो वह काफी समय तक सफेद ओवरों की क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे. उनके पास 24 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल के अलावा छह आईपीएल मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है. पोलार्ड ने कुछ दिन पहले ही आईपीएल को अलविदा कह दिया था.

राशिद खान
  • 6/8

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर समेत दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें राउंड रॉबिन चरण में छह टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से दो बार सामना होगा. टूर्नामेंट दस जनवरी 2023 से चार सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जाएंगे.

कीरोन पोलार्ड
  • 7/8

उधर यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) लीग 13 जनवरी को शुरू हो रही है. इसका भी फॉर्मेट साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के जैसे है. इस लीग में भी सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.

राशिद खान
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/BCCI)

Advertisement
Advertisement