ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद जडेजा ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में अपने अर्धशतक का जश्न मनाया.
रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले को हवा में लहराते हुए 'तलवारबाजी' सेलिब्रेशन किया. बता दें कि रवींद्र जडेजा अक्सर अर्धशतक या शतक पूरा करने पर अपने बैट को हवा में लहराते हैं, जैसे वो तलवारबाजी कर रहे हों.
इस सेलिब्रेशन को देखने के लिए फैंस बहुत उत्सुक रहते हैं. जडेजा के इस सेलिब्रेशन का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट Cricket.com.au ने अपने Twitter हैंडल पर शेयर किया है.
⚔⚔⚔#AUSvIND pic.twitter.com/lhmMdk14mX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
बता दें कि खुद जडेजा ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि यह राजपूतों की एक परंपरा है और उनके यहां तलवारबाजी के साथ जश्न मनाने का फैशन है. इसलिए वह अर्धशतक या शतक पूरा करने पर ऐसा करते हैं.
जडेजा ने इंटरव्यू में बताया था, 'राजपूतों में एक परंपरा है. किसी त्योहार या फिर खास मौके पर प्रोफेशनल तलवारबाज दोनों हाथों में तलवार लेकर चलाते हैं. कुछ वैसे ही जैसा मैं करता हूं. इसे तलवारबाजी कहा जाता है.'