scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया में लंबी हो रही चोटिल खिलाड़ियों की कतार, जडेजा-पंत को भी लगी चोट

Ravindra Jadeja left thumb injured
  • 1/7

भारतीय टीम चोटों से जूझ रही है. स्पिनर रवींद्र जडेजा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

Ravindra Jadeja left thumb injured
  • 2/7

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.' जडेजा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह गेंदबाजी के लिहाज से भी बहुत अहम हैं. 

Ravindra Jadeja left thumb injured
  • 3/7

भारत की पहली पारी के 99वें ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद पर जडेजा के बाएं अंगूठे पर लगी. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और नाबाद 28 रन बनाए.

Advertisement
Ravindra Jadeja left thumb injured
  • 4/7

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. जडेजा की जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग करते दिखाई दिए. 32 साल के जडेजा के स्थान पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल समय-समय पर फील्डिंग करने आए.

Rishabh pant injured
  • 5/7

भारत के लिए चोटों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उनकी जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं. पंत को पैट कमिंस की गेंद कोहनी में लगी थी. उनको भी स्कैन के लिए ले जाया गया है.

Mohammed Shami
  • 6/7

इस टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे और एक शानदार थ्रो से स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी का अंत किया था.

Ravindra Jadeja left thumb injured
  • 7/7

जडेजा की चोट कितनी गंभीर है, यह रिपोर्ट से पता चलेगा. जडेजा का फिट रहना भारत के लिए बहुत जरूरी है. जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे. साथ ही शानदार फील्डिंग कर स्मिथ को रन आउट किया था.

Advertisement
Advertisement