सिडनी टेस्ट की पहली पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. उन्होंने 18 ओवरों में 62 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.
रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और पहली पारी में 338 रनों पर सिमट गई.
लेकिन जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है जडेजा का स्मिथ को 'रॉकेट थ्रो' पर किया गया रन आउट.
रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अपने बुलेट की रफ्तार जैसे थ्रो पर रन आउट कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
Cheete ki chaal, baaz ki nazar aur @imjadeja ke throw par sandeh nahi karte 😉 #AUSvIND #Jadeja pic.twitter.com/a7ejKmuAfN
— Jadav Jashavantsinh (@jpjadav25) January 8, 2021
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 106वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेती हुई डीप स्क्वाअर लेग पर चली गई, जिसके बाद स्टीव स्मिथ रन चुराने के दौरान रन आउट हो गए.
जडेजा के इस शानदार रन आउट के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पारी 338 रनों पर सिमट गई. स्मिथ ने 226 गेंद पर 131 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए.