scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

जडेजा की पत्नी ने यूं मनाया जन्मदिन, आंखें दान देने का किया फैसला

Ravindra Jadeja With wife Rivaba
  • 1/5

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आंखें दान देने का फैसला किया है ताकि वह आंखों से लाचार लोगों की मदद कर सकें.

Ravindra Jadeja With wife Rivaba
  • 2/5

जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा, 'भगवान की कृपा से मेरे पास वो सभी अंग हैं जो शरीर में चाहिए होते हैं और इसलिए मैं दृष्टिबाधिर लोगों के दर्द को समझ नहीं सकती, लेकिन मैं किसी तरह उनकी मदद कर सकती हूं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी.'

 

Ravindra Jadeja With wife Rivaba
  • 3/5

रिवाबा ने बाकी लोगों से भी अपील करते हुए दूसरे लोगों की मदद करने और उनके जीवन को दोबारा शुरू करने में मदद करने को कहा है.

Advertisement
Ravindra Jadeja With wife Rivaba
  • 4/5

रिवाबा ने कहा, 'मैं नहीं बता सकती कि मैं इस समय क्या महसूस कर रही हूं, लेकिन यह मेरे लिए काफी संतुष्टि भर पल है. इसलिए मैं आप सभी से अपील करना चाहती हूं कि आप दूसरों की मदद कर अपने निधन को यादगार बना दीजिए.'

Ravindra Jadeja With wife Rivaba
  • 5/5

रिवाबा के पति रवींद्र इस समय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल खेलने गए हैं. रवींद्र जडेजा चेन्नई सपुर किंग्स टीम का अहम हिस्सा हैं. 

Advertisement
Advertisement