scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs PAK in Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में बने अनोखे रिकॉर्ड, विराट कोहली ने भी रच दिया इतिहास

India vs pakistan
  • 1/9

IND vs PAK in Asia Cup: एशिया कप में रविवार को इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. मैच आखिरी ओवर तक चला, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में कई बड़े और अनोखे रिकॉर्ड्स भी बने.

Pandya and Rohit
  • 2/9

इस मैच में भारत की तरफ से पाकिस्तान टीम के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए. यह टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम के लिए एक मैच में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हों. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पंड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया.

India Team
  • 3/9

इस मैच से ठीक पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में टी20 मैच खेला था. उसमें भारत के लिए सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे. यह भी पहली बार हुआ था, जब टी20 में भारत के लिए सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए हों.

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar
  • 4/9

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट निकाले. इस तरह वह भारत-पाकिस्तान के बीच एक टी20 मैच में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वैसे दोनों के बीच यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ के नाम है, जिन्होंने सितंबर 2007 में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

Kohli and Rohit
  • 5/9

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. यह उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय बन गए हैं. रोहित शर्मा 133 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.

Kohli
  • 6/9

साथ ही विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे प्लेयर बन गए. इस रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड के दिग्गज प्लेयर रॉस टेलर टॉप पर हैं. टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले.

Virat kohli
  • 7/9

विराट कोहली ने 100 टी20 मैच के अलावा 262 वनडे और 102 टेस्ट मैच खेले हैं. कोहली ने अब तक 70 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने 34 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली.

Team India
  • 8/9

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 147 रनों पर ही ढेर हो गई. जवाब में भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने बड़ी पार्टनरशिप कर जीत दिलाई. जडेजा ने 35 और पंड्या ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली. तीन विकेट लेने वाले पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

India va pakistan
  • 9/9

All Photo Credit: BCCI and Twitter.

Advertisement
Advertisement
Advertisement