भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में मजेदार स्लेजिंग देखने को मिली. दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बीच जुबानी जंग हुई, जिससे लोगों ने टेस्ट क्रिकेट का लुफ्त उठाया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर में मैथ्यू वेड को ऋषभ पंत विकेट के पीछे से कुछ बोलते हुए नजर आए. इस पर वेड ने उन्हें घूरकर देखा. उस समय बुमराह बॉलिंग कर रहे थे और मैथ्यू वेड उनकी गेंद को डिफेंड कर रहे थे.
The Wade-Pant verbals continue 🗣🍿 #AUSvIND pic.twitter.com/VjZ9hDm24I
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
मैथ्यू वेड का ध्यान भटकाने के लिए ऋषभ पंत लगातार कमेंट कर रहे थे और वेड की बल्लेबाजी पर मानसिक दबाव बढ़ रहा था. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कमेंट किया ‘हे हे हे…’ इस पर मैथ्यू वेड ने पलटवार किया.
Neither side giving an inch! #AUSvIND pic.twitter.com/HVJUNtMBvD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
वेड ने परेशान होकर कहा, ‘हे हे हे…’ तुम बार-बार मैदान के बाहर लगी बड़ी स्क्रीन में खुद को देख रहे हो. आपका वजन 25 या 30 किलोग्राम ज्यादा है. खुद को बिग स्क्रीन पर देखो. मैं आपको दिखाऊंगा कि आप कैसे दिखते हो. वेड ने कहा कि आप स्क्रीन पर आते हो, तब फनी दिखते हो.'
Coming to a cinema near you... #AUSvIND pic.twitter.com/mFPzRDeyrH
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
मैथ्यू वेड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘ऋषभ पंत हमेशा हंसता ही रहता है. वह ज्यादा कुछ नहीं बोलता, वह बस आप पर हंसता रहता है. मुझे नहीं समझ आया उनके हंसने का क्या कारण है, शायद यह मेरी बैटिंग हो सकती है.’