टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत अपने होमटाउन रूड़की जा रहे थे, उसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ था. एक्सीडेंट में पंत की कार पूरी तरह जल गई थी. हादसे के बाद पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
इस हादसे के बाद पंत के कुछ महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है. पंत कब तक वापसी कर पाएंगे इसका सटीक अनुमान लगाना काफी मुश्किल हैं. वैसे इतिहास गवाह है कि पहले भी कई क्रिकेटर कार एक्सीडेंड के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में सफल रहे. पंत को आने वाले दिनों में ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा मिल सकती है.
श्रीलंकाई स्पिनर कौशल लोकुराची भी ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने सड़क हादसे के बाद मैदान पर वापसी की. कौशल ने अप्रैल 2003 में श्रीलंका के लिए पदार्पण किया था और अगस्त के महीने में ही उनके साथ हादसा हो गया था. इस हादसे में कौशल के कंधे में चोट लग गई. ये कार एक्सीडेंट इतना घातक था कि इसमें एक महिला की मौत हो गई. उस हादसे के बाद उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित कर दिया था. हालांकि कौशल ने बाद में वापसी की और साल 2012 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.
मशहूर क्रिकेटर साईराज बहुतुले भी एक बार कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. साईराज बहुतुले के साथ यह हादसा मुंबई में मरीन ड्राइव के पास हुआ था. इस हादसे में उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी, जबकि साईराज के पैर में रॉड अटैच करना पड़ा खा. साईराज को इस चोट से उबरने में करीब एक साल लग गया लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की और भारत के लिए क्रिकेट भी खेला.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी साल 2018 में सड़क हादसा हो गया था. शमी देहरादून से दिल्ली आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में शमी घायल हो गए थे और उनकी दाहिनी आंख के ऊपर टांके भी लगे थे. हादसे से उबरने के बाद शमी ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की थी.
भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने भी कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट के मैदान पर जोरदार वापसी की थी. जब पटौदी के साथ हादसा हुआ था तो वह सिर्फ 20 साल के थे. हादसे में मंसूर अली खान पटौदी ने अपनी दाहिनी आंख खो दी थी.
इसके अलावा महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ भी साल 2014 में सड़क हादसे हुआ था. गावस्कर के साथ ये हादसा लंदन जाते समय मैनचेस्टर में हुआ. इस दौरान उनके ड्राइवर को नींद आ गई थी, हालांकि अच्छी बात यह रही इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.