Rishabh Pant Isha Negi: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने अपने अकेले के दम पर इंग्लैंड को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त दी है. मैनचेस्टर में खेले गए मैच में पंत ने नाबाद शतक लगाया और टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाई. इस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली.
ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. पंत की इस पारी से उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की विनिंग पारी का एक वीडियो शेयर कर किया.
दरअसल, ऋषभ पंत ने चौका लगाकर मैच जिताया था. ईशा नेगी ने इसी चौके की वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा 'चैम्पियन ऋषभ पंत'.
बता दें कि पंत कुछ सालों से ईश नेगी को डेट कर रहे हैं. ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. आईपीएल 2022 में भी ईशा नेगी पंत को चीयर करते दिखी थीं.
Sealed with a 𝐑𝐞𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 𝐒𝐰𝐞𝐞𝐩 🤌🏼
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 17, 2022
An #RP17 masterclass ended in the most RP17 way possible as #TeamIndia ended the England tour with another trophy 🏆🤩#ENGvIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/hZ3EH5afam
ईशा नेगी और ऋषभ पंत लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में जब आईपीएल 2022 हो रहा था, तब ईशा नेगी दिल्ली कैपिटल्स के कई मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं. ईशा नेगी की तस्वीरें, रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाए रहे.
ऋषभ पंत के लिए एक खास बात ये भी है कि वह मूलरूप से भले ही उत्तराखंड के हैं, लेकिन उनका बचपन और क्रिकेट ट्रेनिंग दिल्ली में हुआ है. वह दिल्ली के लिए खेलते हैं, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.
हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी, जब ईशा नेगी ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया था. ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड फील कर रही हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 113 बॉल पर नाबाद 125 रनों की पारी खेली. पंत ने डेविड विली के एक ही ओवर में 5 चौके भी जमाए. अपनी पारी में पंत ने दो छक्के और 16 चौके जमाए.