श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर धमाल मचा दिया. जब भारतीय टीम लगातार झटकों से उबरने की कोशिश में थी, तब ऋषभ बल्लेबाजी करने आए और मैच का रुख बदल दिया. लेकिन एक बार फिर ऋषभ पंत नर्वस नाइंटी का शिकार हुए और 96 पर आउट होते हुए शतक से चूक गए.
ऋषभ पंत शतक से चूके तो काफी निराश नज़र आए और पिच पर ही बैठ गए. नॉन स्ट्राइक पर खड़े रवींद्र जडेजा ने उनका हौसला बढ़ाया और वापसी में ड्रेसिंग रूम में भी राहुल द्रविड़ समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
ऋषभ पंत 170 के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए. उसके बाद उन्होंने पहले हनुमा विहारी और फिर श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पार्टनरशिप की. ऋषभ पंत ने अपनी 96 रनों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए.
सिर्फ 97 बॉल में 96 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने क्रीज़ पर आकर धुआंधार बल्लेबाजी की. उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर ही टीम इंडिया फ्रंटफुट पर आई और भारत का स्कोर तेज़ी से 300 के पार चला गया.
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर में ये पांचवां नर्वस नाइंटी है, वह इस मैच में 96 पर आउट हुए. ऋषभ पंत इससे पहले 97, 92, 92, 91 के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं. ऋषभ पंत के नाम चार शतक हैं, यानी शतक से ज्यादा उनके नाम नर्वस नाइंटी हैं.
ऋषभ पंत ने लसिथ एम्बुलदेनिया के एक ओवर में धमाल मचा दिया और 22 रन लूट लिए. ऋषभ पंत ने 6, 6, 4, 2, 4 रन बटोरे.
WATCH - 6,6,4,4 - The Pant blitz in one over 💥💥
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
Sample that for a batting assault in one over. This is @RishabhPant17 at his very best.
📽️📽️https://t.co/0pSM4RI8c8 #INDvSL
अगर भारतीय विकेटकीपर की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत अपने-अपने करियर में 5-5 बार नर्वस नाइंटी में आउट हो चुके हैं. जबकि फारुख इंजीनियर और दिनेश कार्तिक टेस्ट करियर में एक-एक बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए हैं.
ऋषभ पंत ने बतौर टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने खेल में काफी सुधार किया है. यही कारण है कि उन्हें भविष्य के लीडर के तौर पर भी देखा जा रहा है.