टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपने होमटाउन रूड़की जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. 25 साल के ऋषभ पंत के अब अगले कुछ महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर होने की उम्मीद है.
ऋषभ पंत का करियर भले ही छोटा रहा है लेकिन वह कई बार धमाकेदार पारियां खेलकर टीम को संकट से उबारने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. पंत टेस्ट क्रिकेट को भी टी20 अंदाज में खेलने से परहेज नहीं करते. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी मैच जिताऊ पारियों को कौन भूल सकता है. आइए जानते हैं ऋषभ पंत के करियर के टॉप पांच पारियों के बारे में....
1. 89* रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया): ऋषभ पंत ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में कमाल दिखाते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया कंगारुओं का घमंड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. पंत की यह पारी टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे बेस्ट कही जा सकती है.
2. 146 रन (बनाम इंग्लैंड): इस साल एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने शानदार 146 रन बनाए थे. पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे जब भारत पहली पारी में 64 रन तीन विकेट खो चुका था. लेकिन पंत की 111 गेंदों की इस पारी के चलते भारत पहली पारी में 416 रनों का स्कोर बनाने में सफल रहा. हालांकि बाद में मैच इंग्लैंड के पक्ष में समाप्त हुआ था.
3. 125 रन (बनाम इंग्लैंड): जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया था. पंत ने केवल 113 गेंदों में 125 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ 133 रनों की ठोस साझेदारी करके 47 गेंद शेष बाकी रहते टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की.
4. 159* रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया): साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला था. उस मैच में पंत ने पहली पारी में 189 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 159 रन बनाए थे. उनकी इस बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम 622 रन बनाने में कामयाब रही. पंत इस पारी के साथ ही विदेशी धरती पर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए थे.
5. 65* रन (बनाम वेस्टइंडीज): साल 2019 में ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जार्जटाउन में खेले गए मुकाबले के दौरान अपना उच्चतम टी20 स्कोर हासिल किया. पंत ने 42 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. पंत की इस धमाकेदार पारी के चलते भारतीय टीम उस मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल हुई.
ऋषभ पंत ने अबतक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए दर्ज हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 के एवरेज से 2271 रन भी बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11अर्धशतक शामिल रहे. पंत की कीपिंग में भी काफी सुधार हुआ है और वह कई मौके पर विकेट के पीछे शानदार खेल दिखा चुके हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)