scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पोंटिंग बोले- टेस्ट डेब्यू के बाद से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े

india vs australia
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग की आलोचना करते हुए कहा है कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग पर बहुत काम करने की जरूरत है.

india vs australia
  • 2/6

पोंटिंग ने साथ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के प्रदर्शन की भी तारीफ की.

india vs australia
  • 3/6

पंत ने तीसरे टेस्ट में दो बार पुकोवस्की को जीवनदान दिया. पंत ने पहले 26 और फिर 32 रन के स्कोर पर पुकोवस्की का कैच छोड़ा. पंत ने पहले रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर और फिर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुकोवस्की का कैच छोड़ा. इसके बाद पुकोवस्की ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और बाद में उन्हें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने आउट किया.

Advertisement
india vs australia
  • 4/6

पंत की इस खराब विकेटकीपिंग की सोशल मीडिया पर भी बहुत आलोचना हो रही है और अब पोंटिंग ने उनकी आलोचना की है. पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं और पोंटिंग इस टीम के कोच हैं.

india vs australia
  • 5/6

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'पंत ने जो दो कैच छोड़े, उन्हें लपका जाना चाहिए था. यह बिलकुल आसान था. ऋषभ पंत शायद भाग्यशाली रहे कि पुकोवस्की ने इतने अच्छी विकेट पर शतक या दोहरा शतक नहीं लगाया.'

india vs australia
  • 6/6

पोंटिंग ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ऋषभ पंत ने दुनिया में किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं. इससे लगता है कि उन्हें अपनी विकेटकीपिंग पर काम करने की जरूरत है.' पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आगे कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पुकोवस्की को ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा है, लेकिन वह उनके स्वभाव से काफी हुए प्रभावित हैं.

Advertisement
Advertisement