scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Wedding Anniversary: एनिवर्सरी पर रितिका ने शेयर की Photos, Rohit के लिए कही ये बात

Rohit-Ritika
  • 1/8

हिटमैन रोहित शर्मा एवं उनकी वाइफ रितिका सजदेह आज शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. टी20 के बाद वनडे टीम की भी कप्तानी सौंप दी थी, जिसके चलते रोहित के लिए यह एनिवर्सरी और भी खास बन गया है. इस खास मौके पर रोहित को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. रीतिका सजदेह ने भी अपने लाइफ पार्टनर के नाम इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने संदेह लिखा है.

rohit-ritika
  • 2/8

रितिका सजदेह ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी बेबी. जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है लेकिन आप उंचाई को और ऊंचा एवं मुश्किल दौर को सहने योग्य बनाते हैं. एक साथ एक्सप्लोर के लिए दुनिया में काफी कुछ है, बचाने के लिए बहुत सारे जानवर और बनाने के लिए जीवन भर की यादें.' इसके साथ ही रितिका ने कुछ फैमिली फोटो भी शेयर की हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

 

Rohit-ritika
  • 3/8

रोहित और रीतिका 13 दिसंबर, 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. मुंबई के 'ताज लैंड्स' होटल में एक भव्य समारोह में शादी की रस्में अदा की गई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने इसमें भाग लिया था.  शादी से दो दिन पहले मुंबई इंडियंस के ऑनर्स अंबानी परिवार ने इस कपल के लिए ग्रैंड पार्टी भी दी थी.

Advertisement
Rohit-Ritika
  • 4/8

रोहित और रीतिका सजदेह की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. रीतिका पहले रोहित की मैनेजर रहीं और अब उनकी हमसफर हैं. छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रोहित ने अनोखे अंदाज में रीतिका को प्रपोज करने का फैसला किया. रोहित ने रीतिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठकर अंगूठी के साथ प्रपोज किया था.

Yuvraj-rohit-ritika
  • 5/8

रीतिका सजदेह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं. 2008 में एक ब्रांड की शूटिंग के दौरान युवराज के जरिए रोहित और रीतिका की पहली मुलाकात हुई थी. रीतिका उस इवेंट को मैनेज कर रही थीं. इसके बाद रोहित और रीतिका के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी.

Hitman Family
  • 6/8

शादी के तीन साल बाद 30 दिसंबर 2018 को रोहित शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया. तब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कारण वह मुंबई में अपनी पत्नी के साथ नहीं थे, लेकिन बेटी के जन्म की खबर मिलते ही मेलबर्न से मुंबई के लिए निकल गए थे.

Rohit-Ritika
  • 7/8

साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज में उप-कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिली है. 26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होगा. इसके बाद 3-7 से सात जनवरी तक जोहानिसबर्ग में दूसरा एवं 11-15 जनवरी के दौरान केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा.

Rohit
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट - (इंस्टाग्राम/GETTY)

Advertisement
Advertisement