scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब हैं उथप्पा

Robin Uthappa
  • 1/5

अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि उनका भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए राष्ट्रीय टीम के रास्ते खोल सकता है.

Robin Uthappa
  • 2/5

उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था. वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.
 

Robin Uthappa
  • 3/5

अपने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए उथप्पा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वे कह रहे हैं, मुझे लगता है कि अगर आईपीएल में अच्छा सेशन निकलता है तो मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं और मुझे भारतीय टीम में भी वापस ला सकती हैं.

Advertisement
Robin Uthappa
  • 4/5

उथप्पा ने कहा, 'मैं वो इंसान हूं जो हमेशा सकारात्मक रहता है और मैं नकारात्मक स्थितियों में भी उम्मीद की किरण देख लेता हूं. इसलिए मेरी भावना प्रबल है कि भगवान की इच्छा से, मैं एक बार फिर अपना देश का प्रतिनिधत्व करूंगा. मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा.'

Robin Uthappa
  • 5/5

उन्होंने कहा, 'जो भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलता है वो अपने देश के लिए खेलना चाहता है. इसलिए मेरा सपना काफी हद तक जिंदा है.' 34 साल के उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था. उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं. आईपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं और 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement