आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम करती हैं चीयरलीडर्स.
दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए चीयरलीडर्स हर बाउंड्री और विकेट के बाद करती हैं डांस.
दर्शकों का मनोरंजन करती हुईं किंग्स इलेवन पंजाब की चीयरलीडर्स.
राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने रॉक बैंड से साथ परफॉर्मेंस दिया.
आईपीएल को तमाशा क्रिकेट भी कहा जाता है. शायद चीयरलीडर्स का होना भी इसकी एक वजह है.
पंजाब और राजस्थान के बीच मैच शुरू होने से पहले दर्शकों को इंटरटेन करती हुईं चीयरलीडर्स.
स्टेडियम में मौजूद दर्शक चीयरलीडर्स के लटके-झटकों का लुत्फ उठाने का कोई मौका नहीं चूकते.
अपनी परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों का अभिवादन करते हुए एस श्रीसंत.
एस श्रीसंत प्रोफेशनल क्रिकेट का हिस्सा बनने से पहले डांस किया करते थे.
रॉकबैंड के परफॉर्मेंस के दौरान एस श्रीसंत ने डांसिंग मूव भी दिखाए.
दर्शकों को साथ में झूमने का इशारे करते हुए एस श्रीसंत.
अपने रॉक बैंड के साथ परफॉर्म करते हुए एस श्रीसंत.
बात स्टेज परफॉर्मेंस की हो तो एस श्रीसंत डांस करना कैसे भूल सकते हैं.
मैदान पर अपनी अनोखी हरकतों के कारण सूर्खियों में रहने वाले एस श्रीसंत ने स्टेज पर भी दिखाया अपना जलवा.
अपने साथी कलाकार के साथ जुगलबंदी करते हुए एस श्रीसंत.
एस श्रीसंत का यह अवतार आईपीएल के मंच पर पहली बार देखने को मिला है.
मैदान ही नहीं स्टेज पर भी छाया एस श्रीसंत का जादू.
अपने साथी कलाकार के साथ जुगलबंदी करते हुए एस श्रीसंत.
आईपीएल की सबसे नई टीम पुणे वारियर्स के चीयरलीडर्स का अंदाज ही निराला है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन के लिए अपने चीयरलीडरों के लिए बड़ा ही अनोखे कपड़े बनवाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के चीयरलीडरों का भी जलवा किसी से कम नहीं.
डेक्कन चार्जर्स की चीयरलीडर अपने दर्शकों का मनोरंजन करती हुईं.