टी-20 वर्ल्डकप 2022 की पूर्व संध्या ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सभी 16 टीमों के कप्तान एक छत के नीचे आए. यह पहली बार हुआ जब सभी कप्तानों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य सभी टीमों के लीडर्स मौजूद रहे.
यहां कप्तानों ने टी-20 वर्ल्डकप 2022 की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई, साथ ही सभी कप्तानों की भी तस्वीरें खिंची. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने साथ में फोटोशूट करवाया.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है, जिसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. मेलबर्न में होने वाले मैच के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं और अब महामुकाबले का इंतज़ार है. मैच से पहले रोहित शर्मा और बाबर आजम के फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं.
दोनों टीमों के कप्तान तस्वीरों में मस्ती करते और हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही दोनों ने आमने-सामने भी तस्वीरें खिंचवाई है. आईसीसी को मालूम है कि भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर होने वाली जंग कितनी अहम और बड़ी होती है, यही वजह है कि इस तरह कप्तानों का फोटोशूट हुआ है.
सोशल मीडिया पर रोहित और बाबर की तस्वीरें वायरल हुई तो ट्विटर पर इसको लेकर कई तरह के मीम्स भी बने. लोगों ने मज़े लेते हुए लिखा कि यह तो ऐसे लग रहा है जैसे कोई प्री-वेडिंग शूट चल रहा हो.
Wedding photoshoot done. pic.twitter.com/S54HT12k3N
— A (@Adelaide___141) October 15, 2022
Photoshoot of Rohit Sharma and Babar Azam. pic.twitter.com/TANkTOHJlr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2022
कुछ लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि दोनों की जोड़ी करण-अर्जुन जैसी लग रही है. कुछ लोगों ने लिखा अरे भाई, प्री-वेडिंग शूट क्यों करवा रहे हो. सिर्फ रोहित और बाबर ही नहीं बल्कि अन्य टीमों के कप्तानों की तस्वीरों का भी यहां पर मज़ाक बनाया गया.
Marriage shoots in 90s be like 😜 pic.twitter.com/4h9b2s8NCV
— All About Cricket (@allaboutcric_) October 15, 2022
#T20WC2022
— Vaishali Pandey (@Vaishal97704321) October 15, 2022
Pre wedding photoshoot 😜😂
Can't wait 😃#RohitSharma𓃵 #INDvsPAK pic.twitter.com/pTjLfCzVZJ
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
All Photos: Getty Images