भारतीय वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी बेटी समायरा का तीसरा जन्मदिन मना रहे हैं. समायरा 30 दिसंबर को तीन साल हो गई हैं. इस मौके पर रोहित की पत्नी रीतिका ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर कर बेटी को जन्मदिन की बधाई भी दी.
रीतिका ने इंस्टाग्राम पर समायरा की एक फोटो शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में रीतिका ने लिखा कि हमारी बेटी इतनी बड़ी कैसे हो गई? साथ ही रीतिका ने फोटो पर हैप्पी बर्थडे का बैनर भी लगाया.
अपनी दूसरी पोस्ट में रीतिका ने फैमिली फोटो शेयर की. इसमें रीतिका के साथ रोहित शर्मा और बेटी समायरा भी दिख रही हैं. फोटो के बैकग्राउंड में एक इंग्लिश गाना चल रहा होता है. फैमिली की यह एक सेल्फी है, जिसमें रीतिका का चेहरा आधा दिख रहा है.
समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को मुंबई में हुआ था. उस दौरान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. इस दौरान रोहित ने भारतीय टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट खेला था. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम इंडिया ने 137 रनों से जीत दर्ज की थी.
मेलबर्न टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला गया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में नाबाद 63 रन बनाए थे. टेस्ट का आखिरी दिन 30 दिसंबर को था. इसी दिन मुंबई में समायरा का जन्म हुआ था.
मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित सीधे मुंबई आ गए थे. 3 जनवरी से खेले गए अगले टेस्ट में रोहित नहीं खेले थे. इसके बाद वे सीधे वनडे सीरीज में ही खेले थे. 12 जनवरी को खेले गए पहले वनडे में रोहित ने वापसी करते हुए धमाकेदार 133 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
रोहित शर्मा चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. इसके बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा वापसी करेंगे. बतौर नियमित कप्तान रोहित की यह पहली वनडे सीरीज होगी.