श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होने को है. गुरुवार को भारत और श्रीलंका लखनऊ के स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले मीडिया से बात की, इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया में जगह पाने वाले क्रिकेटर्स के लिए एक मंत्र दिया. रोहित शर्मा ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में हर कोई परफॉर्म करता रहे, ताकि मौके बनते रहें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आप रणजी ट्रॉफी में रन बनाते रहिए, क्योंकि रन बनाने से मौके पैदा होंगे. हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और बाकी अन्य लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ है जो अब टेस्ट टीम का हिस्सा हैं’.
💬 💬 "Keep scoring runs and the opportunity will arise."
— BCCI (@BCCI) February 23, 2022
Ahead of the @Paytm #INDvSL T20I series opener, #TeamIndia Captain @ImRo45 shares his message for all the batters playing in the ongoing #RanjiTrophy. 👍🏻 👍🏻 pic.twitter.com/Kz6ExofX4R
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल, बल्लेबाज सरफराज खान के रणजी ट्रॉफी में जड़े गए शतकों के बारे में सवाल हुआ था. जिसपर उन्होंने यह जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा है कि आप अपने काम पर फोकस करें और आगे बढ़ते रहें.
रोहित शर्मा बोले कि जैसे ही कोई मौका बनता है, तब आपको सबसे पहले याद किया जाएगा. आप अपने सेलेक्शन या टीम की चिंता मत कीजिए, सिर्फ रनों पर फोकस कीजिए. कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से कई संकेत भी निकलने लगे हैं.
बता दें कि इस बार रणजी ट्रॉफी में सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कुछ सीनियर्स भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप किए गए चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा इस वक्त अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी में खेल रहे हैं.
तीनों की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, ऐसे में सेलेक्टर्स ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी. अजिंक्य रहाणे ने रणजी में वापस जाकर एक शतक लगाया, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने भी 91 रनों की एक पारी खेली थी.
रणजी ट्रॉफी के फिर से शुरू होने पर रोहित शर्मा ने कहा कि ये बहुत बढ़िया चीज़ है कि इन लोगों को रणजी ट्रॉफी खेलने को मिल रही है. यह काफी ज़रूरी है, हमें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी सभी बेहतर प्रदर्शन करते रहें.