टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है. दोनों ही सीरीज में विंडीज टीम को क्लीन स्वीप किया. इन दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम की एक पुरानी कमजोरी अब ताकत बनती नजर आई है. यह कमजोरी टारगेट को डिफेंड करना था. यह बात कप्तान रोहित शर्मा ने कही है.
रोहित शर्मा ने रविवार को तीसरा टी20 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम टारगेट चेज करने में बेहतरीन टीम हैं, लेकिन यह देखकर भी बेहद खुशी हुई कि अब हम टारगेट डिफेंड भी बेहतर तरीके से कर रहे और मैच जीत रहे हैं.
𝐓𝐇𝐀𝐓. 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆. 𝐅𝐄𝐄𝐋𝐈𝐍𝐆 ☺️ ☺️
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
What a performance this has been by the @ImRo45 -led #TeamIndia to complete the T20I series sweep! 🏆 👏#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/L04JzVL5Sm
दरअसल, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में दो बार पहले बल्लेबाजी की थी और मैच जीते थे. इसके बाद तीन टी20 की सीरीज में भी ऐसा ही हुआ. यहां भी भारतीय टीम ने आखिरी दो मैच टारगेट डिफेंड करते हुए ही जीते.
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम चेज करने में बेहतरीन है, टीम में कई खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. हम सीरीज में पहले बल्लेबाजी और रन चेज दोनों ही करना चाहते थे, क्योंकि हमारा मिडिल ऑर्डर एकदम नया है. मैं इस सीरीज से बेहद खुश हूं, क्योंकि हमने जो चाहा, वह सबकुछ पाया.
हम यह जानते हैं कि हमारी एकदम यंग टीम है. हम टारगेट अच्छे से चेज कर लेते हैं, लेकिन कई बड़े खिलाड़ी (हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा) टीम में नहीं थे. खिलाड़ियों को मुश्किल हालात में टीम को जीत दिलाते देखकर बेहद खुशी हुई. अच्छी टीम को बनते देखकर गर्व होता है.
वनडे सीरीज को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीरीज में हमें जो सबसे बड़ी सफलता मिली है, वह हमारा मिडिल ऑर्डर मजबूत होना है. वनडे में हमारी सीम बॉलिंग से भी इम्प्रेस्ड हुआ हूं. यह भी अच्छी बात है कि हर्षल पटेल और आवेश खान की एंट्री हो गई है.
24 फरवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए रोहित ने कहा कि हम इस सीरीज में एकदम नई टीम उतारना चाहते हैं, इसलिए कुछ प्लेयर्स को आराम दिया गया है. हम यह सब वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कर रह हैं. हम देखना चाहते हैं कि हर हालात में बतौर टीम हम कैसा प्रदर्शन करते हैं.
टीम इंडिया को अब अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घर में ही खेलना है. दोनों टीम के बीच पहले तीन टी20 की सीरीज होगी. यह मैच 24, 26 और 27 फरवरी को होंगे. इसके बाद दो टेस्ट 4 और 12 मार्च से खेले जाएंगे. इनमें आखिरी मैच डे-नाइट टेस्ट रहेगा.