टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की शादी को आज (13 दिसंबर) 5 साल पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने रीतिका सजदेह के साथ साल 2015 में शादी रचाई थी.
इसी दिन रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे मैच में अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया था. ICC ने ट्वीट कर रोहित शर्मा की इस पारी को याद किया है.
रोहित शर्मा की रीतिका से मुलाकात पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के जरिए हुई थी. रीतिका युवराज की राखी बहन भी हैं. शादी से पहले रितिका रोहित की स्पोर्ट्स ईवेंट मैनेजर थीं. दोनों करीब 6 साल से एक दूसरे को जानते थे.
#OnThisDay in 2017, @ImRo45 smashed his third double ton in ODIs 🔝🙌
— BCCI (@BCCI) December 13, 2020
An incredible knock that had 13 fours and 12 sixes 💥💥
Relive that sensational innings 📽️👇 #TeamIndia
इसके बाद दोनों एक दूसरे को करीब छह साल तक डेट किया. साल 2015 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी के प्रपोजल को यादगार बनाने के लिए रोहित ने बेहद दिलचस्प तरीका अपनाया.
रोहित शर्मा रितिका को बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए. ये वही जगह थी जहां रोहित ने 11 साल की उम्र में पहली बार बैट पकड़ना सीखा था. इसके बाद रोहित ने घुटने पर बैठकर रितिका को उंगली में एक रिंग पहनाई और उन्हे शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
👫 13th Dec 2015, the start of Hitman's best partnership 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 13, 2020
Lots of love to Rohit & Ritika on their wedding anniversary 👩❤️👨#OneFamily #MumbaiIndians @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/mirUz6lm9X
प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बाद दोनों ने जून, 2015 में शादी की जिसका ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल में हुआ था. इस शादी में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कई नामी खिलाड़ी पहुंचे थे.
दोनों की एक प्यारी से बेटी है. रोहित शर्मा को स्टेडियम में सपोर्ट करने कई बार रितिका खुद मैच देखने स्टेडियम पहुंचती हैं.