scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rohit Sharma-Shikhar Dhawan: रोहित-धवन की जोड़ी इस रिकॉर्ड को बनाने से चूकी, 6 रन की रह गई कमी

dhawan rohit
  • 1/8

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हुईं. शिखर धवन, रोहित शर्मा की जोड़ी एक बार फिर ओपनिंग करने उतरी. पिछले एक दशक में दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में धमाल मचाया है. पहले मुकाबले में दोनों एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए. 

dhawan
  • 2/8

शिखर धवन और रोहित शर्मा जल्द ही वनडे में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 5 हजार रन पूरे कर लेंगे. तीसरे वनडे में दोनों के पास मौका था, लेकिन सिर्फ 6 रन के स्कोर से ये चांस छूट गया. रोहित शर्मा, शिखर धवन अभी तक मिलकर 4994 रन बना चुके हैं. 
 

team india opening
  • 3/8

साल 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों की जोड़ी बनी थी, तब से अबतक कुल 111 पारियों में दोनों एक साथ आए हैं. इस दौरान 4994 रन बनाए हैं, जिसमें 45 से अधिक का औसत रहा है. दोनों के बीच 17 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी हुई हैं. 
 

Advertisement
ganguly-sachin
  • 4/8

वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है. दोनों दिग्गजों ने 136 पारियों में ओपनिंग की, इस दौरान 6609 रन बनाए. दोनों का औसत 49.32 का रहा और 21 शतकीय साझेदारी दोनों के बीच हुईं. 

ODI Record
  • 5/8

साझेदारी के तौर पर वनडे में रिकॉर्ड
•    सचिन-सौरव: 6609 रन (भारत)
•    गिलक्रिस्ट-हेडन: 5372 रन (ऑस्ट्रेलिया)
•    ग्रीनेज-हेयनेस: 5150 रन (वेस्टइंडीज़)
•    शिखर-रोहित- 4994 रन (भारत)

Shikhar Dhawan
  • 6/8

आपको बता दें कि साल 2013 में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी बनाई गई थी, तब से अबतक हर साल में दोनों ने वनडे में ओपनिंग की है. बीच में शिखर धवन कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर हुए थे, लेकिन उनकी एक बार फिर वापसी हुई है. 

Rohit Sharma
  • 7/8

आपको बता दें कि साल 2013 में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी बनाई गई थी, तब से अबतक हर साल में दोनों ने वनडे में ओपनिंग की है. बीच में शिखर धवन कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर हुए थे, लेकिन उनकी एक बार फिर वापसी हुई है. 

Rohit
  • 8/8

All Photos: PTI, Getty

Advertisement
Advertisement