इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की सफलता का राज उनका लंबे समय तक क्रीज पर रहना है. डेविड गॉवर ने कहा कि रोहित काफी खूबसूरती से खेलते हैं, लेकिन वो क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिकते तो इनमें से कोई भी चीज मायने नहीं रखती.
क्रिकेट डॉट कॉम ने डेविड गॉवर के हवाले से लिखा, 'महेला जयवर्धने या कोई भी जो काफी खूबसूरती से खेलता हो, आपको वो खूबसूरती देखने को नहीं मिलती अगर वो क्रीज पर नहीं रहते.'
डेविड गॉवर ने कहा, 'क्रिकेट की महान सच्चाई यह है कि आप रन तभी बना सकते हो जब क्रीज पर हो. इसलिए रोहित को क्रीज पर रहना होगा. मुझे क्रीज पर रहना था.'
गॉवर ने कहा, 'महेला को क्रीज पर रहना था. सर्वकालिक महान खिलाड़ी, चाहे उनकी शैली या बल्लेबाजी की खूबसूरती कैसी भी हो उन्हें क्रीज पर रहना पड़ा था.'