scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

सिडनी टेस्ट में ओपनिंग या नंबर 5? 3 प्वाइंट्स में जानिए रोहित कहां करेंगे बैटिंग

Rohit Sharma
  • 1/12

विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में उनकी कमी खली रही है. ऐसे में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के फिट होने से भारतीय टीम को मजबूती मिली है. 'हिटमैन' रोहित शर्मा का कंगारुओं के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है. 

Rohit Sharma
  • 2/12

रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जो विराट कोहली जैसे धाकड़ क्रिकेटर की कमी को पूरा करने का दमखम रखते हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट टीम में आने के बाद उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. 

Rohit Sharma
  • 3/12

कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा पहले की तरह ही ओपनिंग करना जारी रखें, जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतरना चाहिए, ताकि टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत हो सके. आइए एक नजर डालते हैं कि रोहित शर्मा के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट क्या बदलाव कर सकती है-

Advertisement
Rohit Sharma
  • 4/12

 1. शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी-  सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे. पहले समीकरण के मुताबिक शुभमन गिल के साथ हिटमैन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 

Shubman Gill
  • 5/12

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने 65 गेंदों पर 45 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 36 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठोककर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. शुभमन गिल और रोहित शर्मा अगर ओपनिंग करते हैं, तो केएल राहुल को हनुमा विहारी की जगह नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. हनुमा विहारी भी पिछले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे हैं. 

KL Rahul
  • 6/12

2. केएल राहुल और रोहित शर्मा करें पारी की शुरुआत- दूसरे समीकरण के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी को सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंप सकती है. वहीं, युवा होने के कारण शुभमन गिल को हनुमा विहारी की जगह नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. 

KL Rahul
  • 7/12

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का भी यही मानना है. राहुल के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट के 36 मैचों में 2,006 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में राहुल का बेस्ट स्कोर 199 रन रहा है.

Shubman Gill
  • 8/12

3. शुभमन गिल के साथ केएल राहुल की ओपनिंग-  तीसरे समीकरण के मुताबिक शुभमन गिल और केएल राहुल बतौर ओपनर उतर सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है, जिससे मिडिल ऑर्डर में पुजारा, रहाणे और रोहित की दीवार बन जाए. 

Rohit Sharma
  • 9/12

इसका मकसद टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को मजबूत बनाना है. पूर्व ओपनर वसीम जाफर का कहना है कि राहुल को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. रोहित को हनुमा विहारी की जगह नंबर-5 पर उतरना चाहिए. अगर रोहित चल जाते हैं तो एक बड़ा स्कोर करेंगे.

Advertisement
Rohit Sharma
  • 10/12

रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेली गई सीरीज में टेस्ट ओपनर के तौर पर खेलना शुरू किया था. टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के बाद रोहित की बल्लेबाजी का अंदाज बदल गया. रोहित शर्मा ने उस सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था. हिटमैन ने उस टेस्ट सीरीज में एक दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े थे. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित ने सबसे ज्यादा 529 रन बनाए थे और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था. 

Rohit Sharma
  • 11/12

रोहित शर्मा ने विदेश में अब तक 18 टेस्ट मैचों में कुल 816 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत 26.32 का रहा है. जबकि टेस्ट में रोहित का ओवरऑल औसत 46.54 का है.

Rohit Sharma
  • 12/12

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कुल 279 रन बनाए और बेस्ट स्कोर नाबाद 63 रन है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. वह एशिया के बाहर टेस्ट में अभी तक ओपनिंग नहीं कर सके हैं.

Advertisement
Advertisement