scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs WI: ईडन गार्डन्स में ताबड़तोड़ पारी से रोहित का धमाल, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Rohit Sharma
  • 1/8

India vs West India T20: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी मैच में रोहित शर्मा ने भी ताबड़तोड़ मैच विनिंग पारी खेली. इसी के साथ रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.

RG
  • 2/8

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टी20 में 19 बॉल पर शानदार 40 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके भी जमाए. रोहित का स्ट्राइक रेट पूरे मैच में सबसे ज्यादा 210.53 का रहा.

RG in Eden Gardens
  • 3/8

इसी पारी के बदौलत रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, रोहित इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisement
Rohit Sharma Practice
  • 4/8

रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स के मैदान में सबसे ज्यादा 4 मैच खेले हैं. साथ ही सबसे ज्यादा 112 रन भी बनाए. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 6 छक्के और सबसे ज्यादा 12 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही है.

Rohit & Virat
  • 5/8

ईडन गार्डन्स के मैदान में सबसे ज्यादा के मामले में रोहित के बाद विराट कोहली का नाम है. कोहली ने इस मैदान पर अब तक तीन टी30 खेले, जिसमें 87 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा टी20 के मामले में भी रोहित के बाद कोहली दूसरे प्लेयर हैं.

RG win ODI Series from WI
  • 6/8

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेली जा रही है. पहला मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बाकी दो मैच 18 और 20 फरवरी को होंगे. हाल ही में विंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

Rohit & Team
  • 7/8

पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे. विंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 61 रनों की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 162 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. रोहित ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए.

Rohit and K. Pollard
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter (BCCI/ICC)

Advertisement
Advertisement