रोहित शर्मा के आईपीएल में पहले शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश का दावा पुख्ता कर लिया.
रोहित के 60 गेंद में 109 रन की मदद से मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 182 रन बनाये.
शतक बनाने के बाद बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते रोहित शर्मा.
सचिन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और हर्शल गिब्स ने 106 गेंद में 167 रन की नाबाद साझेदारी की.
गिब्स ने 58 गेंद में नाबाद 66 रन बनाये.
ली को तीन चौके लगाकर शुरूआत करने वाले गिब्स ने सहायक की भूमिका बखूबी निभाई और रोहित को स्ट्राइक देते रहे.
केकेआर के गेंदबाजों ने इस साझेदारी को तोड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन रोहित जबर्दस्त फार्म में थे. दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी की और सुनील नरेन की खतरनाक फिरकी को संभलकर खेला.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सचिन तेंदुलकर का विकेट जल्दी गंवा दिया.
सचिन का विकेट लेने की खुशी मनाते कोलकाता के खिलाड़ी.
कोलकाता की ओर से मनोज तिवारी ने 27 रन बनाए और पोलार्ड ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा और वो अपना खाता तक नहीं खोल सके.