scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind Vs Aus: रोहित-कोहली के लिए यही आखिरी मौका? दिग्गजों के लिए कितनी जरूरी है ये सीरीज़

India Vs Australia
  • 1/8

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है. 

Ind Vs Aus
  • 2/8

सिर्फ टीमों के लिहाज से ही नहीं फैन्स की नज़र कुछ खिलाड़ियों पर भी होगी. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा अहम हैं कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म. दोनों ही खिलाड़ी टीम में सबसे सीनियर हैं और अब इस मुकाबले में उनपर नज़र है. 

Team India
  • 3/8

रोहित शर्मा 35 साल के हैं और विराट कोहली 34 साल के हैं. ऐसे में टीम इंडिया के इन सीनियर खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने का यह आखिरी मौका भी हो सकता है. 

Advertisement
Indian Team
  • 4/8

टीम इंडिया पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाया है और फैन्स को उम्मीद है कि इस बार भारत इस इंतज़ार को खत्म करेगा. पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी भारत पहुंचा था, तब उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 
 

Rohit Sharma
  • 5/8

कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत पहली बार इतनी बड़ी सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज के साथ ही नज़र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार मिली तो कप्तान रोहित के पास अब जीतने के लिए WTC और वनडे वर्ल्ड कप 2023 है.   

Virat Kohli
  • 6/8

वहीं, अगर विराट कोहली की बात करें तो पूर्व कप्तान पिछले 3 साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं. साल 2019 में विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट शतक निकला था, उसके बाद वह 3 साल शतक नहीं जड़ पाए थे. हालांकि अब उन्होंने वनडे और टी-20 में तो सेंचुरी मार ली है लेकिन टेस्ट बाकी है. 

India Vs Australia Team
  • 7/8

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

Team India
  • 8/8

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)

Advertisement
Advertisement