भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की. श्रीलंका को शुरुआत में झटके लगे, लेकिन आखिरी के ओवर्स में उनकी ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई. श्रीलंका ने भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत की टीम बल्लेबाजी करने आई तो कप्तान रोहित शर्मा के रूप में सबसे पहला झटका लग गया. रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ एक ही रन बना पाए, दुष्मंता चमीरा ने भारतीय कप्तान को क्लीन बोल्ड आउट किया.
रोहित शर्मा के टी-20 करियर में ये पांचवीं बार हुआ है, जब चमीरा ने उनका विकेट लिया है. रोहित शर्मा के टी-20 करियर में चमीरा ही ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट किया है.
किसके खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट हुए रोहित शर्मा (टी-20)
• दुष्मंता चमीरा- 5 बार (श्रीलंका)
• टिम साउदी- 4 बार (न्यूजीलैंड)
• ईश सोढी- 3 बार (न्यूजीलैंड)
बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले मैच में ही अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड किया था. रोहित अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे मैच में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए और अब टी-20 क्रिकेट में उनके 3308 रन हो गए हैं.
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड किया. वह अब टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 50 कैच किए हैं.
रोहित शर्मा लगातार टी-20 वर्ल्डकप पर फोकस किए हुए हैं. लगातार वह अपनी हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिक्र किया है कि वह टी-20 वर्ल्डकप पर फोकस किए हुए हैं, क्योंकि इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में ये टी-20 वर्ल्डकप होना है.