scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rohit Sharma ने पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटो, कहा- इस लड़की को हमेशा पकड़कर रखूंगा

Rohit With Ritika
  • 1/8

भारतीय वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा इस समय हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. फिलहाल, वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी फिटनेस से उबरने की तैयारी कर रहे हैं. इसी दौरान वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और लगातार फोटोज शेयर करते हैं.

Rohit Sharma wife Ritika
  • 2/8

इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के साथ वाली एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें वे किसी गार्डन की बेंच पर बैठे दिख रहे हैं. रोहित ने पत्नी रीतिका के गले में हाथ डाल रखा है और दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं.

Rohit Sharma and Wife
  • 3/8

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रोहित शर्मा ने लिखा- इस लड़की को हमेशा पकड़कर रखूंगा. इस पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और लिखा- Soo cute. साथ ही वॉर्नर ने दो दिल वाली इमोजी भी बनाई.

Advertisement
Rohit Sharma and Wife Ritika
  • 4/8

इस फोटो में रोहित शर्मा बिना दाढ़ी के नए लुक में नजर आ रहे हैं. इस पर फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि बिना दाढ़ी के अच्छे नहीं लग रहे हो. एक अन्य यूजर ने पूछा कि बियर्ड (दाढ़ी ) कब वापस आएगी.

Rohit Sharma new Look
  • 5/8

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें वे काफी समय बाद पहली बार क्लीन सेव नजर आए. रोहित ने कैप्शन में एक छोटे से बच्चे की इमोजी को रखा, जिसमें वह यह बताना चाह रहे हैं कि वह इस लुक के बाद उम्र में काफी छोटे लग रहे हैं.

Ritika Sajdeh Pic
  • 6/8

रोहित की इस पोस्ट पर रीतिका ने कमेंट किया- इतने बेचैन क्यों हैं? वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कमेंट में रोहित की तारीफ करते हुए लिखा कि 'चकाचक.' रोहित के एक अन्य साथी खलील अहमद ने लिखा कि ये तो अंडर - 19 वाला लुक है.

Rohit Sharma fitness
  • 7/8

रोहित हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और फिर वनडे सीरीज से बाहर हो गए. रोहित की गैरमौजूदगी में सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपी है.

Rohit Sharma in NCA
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement