रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों से एक हैं. वैसे 2008 से भाग लेने वाली इस टीम के नाम पर एक भी आईपीएल खिताब नहीं है. आईपीएल 2022 में भी आरसीबी खिताब जीतने से चूक गई. एक भी खिताब नहीं जीतने के बावजूद कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो आरसीबी के नाम हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
आरसीबी के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 263/5 रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2013 में आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ यह कारनामा किया था. उस मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 66 रनों की नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. आरसीबी के नाम पर आईपीएल में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. साल 2016 में आरसीबी ने गुजरात लॉयंस (GL) के खिलाफ 3 विकेट पर 248 रन बनाए थे.
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरीसीबी के बल्लेबाज के ही नाम पर है. 23 अप्रैल, 2013 को क्रिस गेल ने आरसीबी की ओर से पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ महज 66 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी. गेल ने इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे.
साल 2016 के सीजन में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयन्स (GL) के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की शानदार साझेदारी की. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी है. कोहली ने उस मैच में 109 और डिविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक (कुल 15) आरसीबी की ओर से ही लगे हैं. गेल और कोहली ने आरसीबी के लिए पांच-पांच और डिविलियर्स ने दो शतक लगाए हैं. वहीं, मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार ने 1-1 शतक जड़ा.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन आरसीबी के बल्लेबाज के ही नाम पर है. साल 2016 में विराट कोहली ने 81.08 के एवरेज से 973 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली के बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक निकले थे.
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के प्लेयर के नाम पर है. गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ अपनी पारी में 17 छक्के जड़े थे. इस मामले दूसरा नंबर भी क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कुलम का आता है. मैक्कुलम ने 2008 में डेब्यू मैच में 13 छक्के लगाए थे. वहीं गेल ने साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 छक्के जड़े.
एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जो आरसीबी का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. कोहली ने आरसीबी के अबतक 223 मैच खेले है. खास बात यह है कि कोहली एकमात्र प्लेयर हैं, जिन्होंने 2008 के सीजन से अब तक एक ही आईपीएल टीम के लिए भाग लिया है.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Instagram/IPL)