scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

धोनी के संन्यास पर CSK के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, दिया चौंकाने वाला बयान

MS Dhoni
  • 1/6

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल (2020) 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. धोनी ने संन्यास की घोषणा इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले की थी. हालांकि आईपीएल में धोनी का खेलना जारी है. धोनी के इस ऐलान के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे में क्या माहौल था, इसका खुलासा टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने किया है. 

Ruturaj Gaikwad and MS Dhoni
  • 2/6

ऋतुराज गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में बताया कि धोनी ने अपने इस फैसले की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी. उन्होंने कहा, 'उस दिन हम दुबई निकलने वाले थे. इससे ठीक पहले चेन्‍नई में 10 से 15 खिलाड़ी धोनी के साथ अभ्यास कर रहे थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. 15 अगस्‍त का वह दिन बाकी दिनों की ही तरह आम सा था.' 

MS Dhoni
  • 3/6

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर गायकवाड़ ने कहा कि मुझे दो-तीन दिन का वक्‍त इस बात को समझने में लगा कि अब धोनी को हम इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नहीं देख पाएंगे. मुझे धोनी के संन्यास के बारे में सोशल मीडिया से ही पता चला, जैसे सीएसके के दूसरे खिलाड़ियों को. 
 

Advertisement
Ruturaj Gaikwad and MS Dhoni
  • 4/6

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि शाम साढ़े छह बजे के आसपास टीम प्रैक्टिस खत्‍म हुई और करीब 7 बजे माही भाई के अलावा सभी लोग डिनर के लिए बैठे. तभी किसी ने इंस्‍टाग्राम पर मुझे बताया कि धोनी ने संन्‍यास की घोषणा कर दी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

MS Dhoni
  • 5/6

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. 15 साल का उनका ये करियर शानदार रहा. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी, आईसीसी वर्ल्ड कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. यही नहीं उनके नेतृत्व में सीएसके तीन बार आईपीएल की चैम्पियन बनी. 

MS Dhoni
  • 6/6

एमएस धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले. इसके अलावा 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट मैचों में धोनी ने 6 शतक लगाए तो वहीं वनडे में धोनी के नाम 10 शतक दर्ज हैं. माही भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने टेस्ट में 294, वनडे में 444 और टी-20 में 91 शिकार अपने नाम किए हैं. 

Advertisement
Advertisement