scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Sreesanth: श्रीसंत का मैदान के बाहर भी रहा जलवा, इन 5 एक्ट्रेस से जुड़ा नाम

Sreesanth and Riya Sen
  • 1/8

वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बुधवार (9 मार्च) को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. वह स्पॉट फिक्सिंग मामले में 7 साल का प्रतिबंध भी झेल चुके हैं. 2020 में ही श्रीसंत ने क्रिकेट में वापसी की थी.

Sreesanth and Raai Laxmi
  • 2/8

श्रीसंत ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 87, वनडे में 75 और टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लिए हैं.

Sreesanth and Surveen chawla
  • 3/8

क्रिकेट के मैदान के बाहर भी एस श्रीसंत विवादों में रहे हैं. उनके 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी नाम जुड़ा है. इनमें एक सुरविन चावला भी रही हैं. फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ करने वाली सुरवीन और श्रीसंत की मुलाकात 2008 में एक रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के सेट पर हुई थी. जिसके बाद उन्हें एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाने लगा था. दोनों का 2009 में ब्रेकअप हुआ था.

Advertisement
Riya Sen
  • 4/8

श्रीसंत और रिया सेन का नाम भी काफी जुड़ा था. 2011 में दोनों की कई फोटोज वायरल हुई थीं. युवराज सिंह से दोस्ती खराब न हो, इस कारण रिया ने श्रीसंत से दूरी बना ली थी. हालांकि युवी से दोस्ती टूटने के बाद रिया ने दोबारा श्रीसंत से दोस्ती की, लेकिन बात नहीं बन सकी. रिया ने बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म 'स्टाइल' की थी.

Sreesant & Raai Laxmi
  • 5/8

साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के साथ भी श्रीसंत का नाम जुड़ा था. दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया. हालांकि यह रिलेशन भी ज्यादा दिन नहीं चल सका. राय लक्ष्मी का नाम एक समय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी जुड़ चुका है. राय लक्ष्मी ने साउथ की सबसे बड़ी फिल्म ‘जूली-2’ में काम किया था.

Minissha lamba
  • 6/8

बॉलीवुड में बचना ऐ हसीनों’ और ‘किडनैप’ जैसी दो बड़ी फिल्में करने वाली मिनीषा लाम्बा का नाम भी श्रीसंत से जुड़ा है. सुरवीन से ब्रेकअप के बाद श्रीसंत की दोस्ती मिनीषा से गहराई थी. श्रीसंत और मिनीषा को एक साथ कई जगह स्पॉट भी किया गया था. हालांकि यह सिलसिला भी ज्यादा दिन नहीं चल सका.

Shriya Saran
  • 7/8

अजय देवगन के साथ सुपर हिट फिल्म 'दृश्यम' करने वाली श्रिया सरन का नाम भी श्रीसंत के साथ जुड़ चुका है. दोनों को साथ में 2008 में कई जगह स्पॉट किया गया. खबरें यह भी आईं थी कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं, लेकिन श्रिया ने खुद को श्रीसंत से अलग कर लिया. वह अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं.

Sreesanth & Shriya
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement