scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 51 साल-50 रिकॉर्ड- 50 तस्वीरों में देखिए क्रिकेट के 'भगवान' क्यों हैं सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulakr 10th Century
  • 1/50

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोमवार (24 अप्रैल) को 51 साल के हो गए. सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने के बाद नवंबर 2013 में अपने करियर पर विराम लगाया. क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने अपने करियर में अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाए. इस खास मौके पर 50 तस्वीरों के जरिए सचिन के 50 स्पेशल रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं...

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. सचिन ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में यह कीर्तिमान स्थापित किया था. विराट कोहली 75 शतकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (71) तीसरे नंबर पर हैं.

sachin Teandulkar vs kenya
  • 2/50

25 अप्रैल 1990 से 24 अप्रैल 1998 के दौरान सचिन तेंदुलकर ने लगातार 239 मैचों (54 टेस्ट और 185 वनडे) में भारत का प्रतिनिधित्व किया. किसी एक देश के लिए लगातार मैच खेलने का यह विश्व रिकॉर्ड है. 

sachin and sourav
  • 3/50

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मिलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतकीय साझेदारियां कीं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement
sachin and sourav
  • 4/50

सचिन-गांगुली की जोड़ी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने मिलकर 247 इनिंग्स में 12400 रन बनाए.

sachin 2003 wc
  • 5/50

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम दर्ज है. दोनों खिलाड़ियों ने कुल 20-20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया.

sachin tendulkar
  • 6/50

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 बार (टेस्ट-15, वनडे-62) प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था. विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने कुल 63 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

sachin tendulkar birthday
  • 7/50

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4076 चौके लगाए. सचिन से ज्यादा चौके किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 3015 चौकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

sachin tendulkar century
  • 8/50

सचिन तेंदुलकर ने वनडे विश्व कप में छह शतक लगाए. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
 

master blaster
  • 9/50

सचिन तेंदुलकर ने ओडीआई वर्ल्ड कप में 21 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. शाकिब अल हसन और कुमार संगकारा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 12 मौकों पर 50 प्लस स्कोर किया.

Advertisement
sachin tendulkar
  • 10/50

सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में अपने डेब्यू पर शतक लगाया था. सचिन के अलावा कोई दूसरा प्लेयर यह उपलब्धि नहीं हासिल कर पाया.
 

सचिन तेंदुलकर
  • 11/50

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में तीस हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले एवं इकलौते बल्लेबाज हैं. सचिन ने 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए. कुमार संगकार 28016 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग
  • 12/50

सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 15 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 150+ प्लस विकेट लिए. सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में 44. 48 के एवरेज से 154 विकेट चटकाए.

सचिन तेंदुलकर
  • 13/50

सचिन तेंदुलकर के नाम किसी ओडीआई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. सचिन ने साल 2003 में साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान कुल 673 रन बनाए थे.

सचिन तेंदुलकर
  • 14/50

सचिन तेंदुलकर ओडीआई वर्ल्ड कप में दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते प्लेयर हैं. सचिन ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. रिकी पोंटिंग 1743 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

सचिन तेंदुलकर
  • 15/50

सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 20 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक जड़े.

Advertisement
sachin 200 test match
  • 16/50

सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 179 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

sachin tendulkar
  • 17/50

सचिन 35 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. सचिन और इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच ने 35 साल की उम्र की बाद 12 मौकों पर शतकीय आंकड़ा टच किया.

सचिन का शतक
  • 18/50

सचिन तेंदुलकर विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर हैं. सचिन ने विदेशी धरती पर 29 टेस्ट शतक लगाए. राहुल द्रविड़ 21 टेस्ट शतकों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
 

Rahul Dravid and Sachin Tendulkar
  • 19/50

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है. सचिन-द्रविड़ की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 19 मौकों पर शतकीय साझेदारियां कीं.

सचिन तेंदुलकर
  • 20/50

सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन ने 17 साल और 197 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाया था.

सचिन रमेश तेंदुलकर
  • 21/50

सचिन तेंदुलकर ने छह मौकों पर एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए, जो किसी प्लेयर के लिए सर्वाधिक हैं. सचिन ने 1997, 1999, 2001, 2002, 2008 और 2010 में हजार प्लस रन बनाए थे.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर
  • 22/50

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले भारतीय हैं. सचिन को टेस्ट में कुल 14 मौकों पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

सचिन तेंदुलकर
  • 23/50

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 20 मौकों पर 150 या उससे ज्यादा का स्कोर किया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

सचिन तेंदुलकर
  • 24/50

सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में कुल सात शतक लगाए थे. सचिन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय हैं.

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट
  • 25/50

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में दस हजार रन पूरा करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. सचिन, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा तीनों ने ही 195 इनिंग्स में अपने दस हजार रन पूरे किए थे.

sachin tendulkar
  • 26/50

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. रिकी पोंटिंग 13378 रनों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
 

सचिन तेंदुलकर
  • 27/50

सचिन तेंदुलकर 50 टेस्ट शतक का आंकड़ा छूने वाले पहले प्लेयर हैं. सचिन ने 19 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में यह उपलब्धि हासिल की थी.
 

Advertisement
सचिन तेंदुलकर
  • 28/50

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने कुल 51 टेस्ट लगाए और उनका आखिरी टेस्ट शतक साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में आया था. जैक्स कैलिस 45 शतकों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
 

सचिन अपने टीममेट के साथ
  • 29/50

सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने 12 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. इसके साथ ही सचिन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे.

सचिन का वनडे में दोहरा शतक
  • 30/50

सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज है. सचिन 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी.
 

sachin tendulkar odi hundred
  • 31/50

सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक (49) लगाने वाले बल्लेबाज हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 46 वनडे शतकों के साथ फिलहाल दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

सचिन तेंदुलकर
  • 32/50

सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 463 वनडे मैच खेलकर कुल 96 अर्धशतक लगाए. कुमार संगकार 93 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
 

सचिन 1998
  • 33/50

सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक कैलेंडर ईयर के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने साल 1998 में कुल 34 वनडे मुकाबले खेलकर 65.31 के एवरेज से 1894 रन बनाए थे. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 1767 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर
  • 34/50

 सचिन तेंदुलकर के नाम किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने साल 1998 में कुल 9 ओडीआई शतक लगाए थे.

sachin tendulkar vs australia
  • 35/50

सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैच खेलकर कुल 9 शतक लगाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा 8-8 शतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

sachin tenukar
  • 36/50

सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर हैं. सचिन ने 463 वनडे मैचों में कुल 2016 चौके लगाए. श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या 1500 चौकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

सचिन तेंदुलकर
  • 37/50

सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मुकाबले खेले, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने 448 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया.

sachin tendulkar 2001
  • 38/50

सचिन तेंदुलकर ने 31 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में अपने वनडे करियर का दस हजारवां रन बनाया था. इसके साथ ही सचिन दस हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे.

सचिन तेंदुलकर अवॉर्ड के साथ
  • 39/50

सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया था. सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर 2003
  • 40/50

सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा इस लिस्ट में (6) दूसरे स्थान पर हैं.

सचिन तेंदुलकर प्लेयर ऑफ द सीरीज
  • 41/50

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के ही नाम है. तेंदुलकर ने ओडीआई क्रिकेट में कुल 15 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते. इस मामले में सनथ जयसूर्या दूसरे (11) और विराट कोहली (10) तीसरे स्थान पर हैं.

सचिन तेंदुलकर शॉट खेलते हुए
  • 42/50

सचिन तेंदुलकर ने कुल सात मौकों पर कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाए. सचिन के अलावा विराट कोहली ही वनडे क्रिकेट में ऐसा कर पाए हैं. सचिन ने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में हजार प्लस रन बनाए थे.
 

सचिन और द्रविड़
  • 43/50

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. सचिन-द्रविड़ ने 8 नवंबर 1999 को हैदराबाद वनडे में दूसरे विकेट के लिए 331 रन जोड़े थे.
 

sachin tendulkar
  • 44/50

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 145 मौकों पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. कुमार संगकारा ने 118 फिफ्टी प्लस स्कोर किए और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

sachin with sehwag and ganguly
  • 45/50

सचिन-गांगुली की जोड़ी के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन-गांगुली ने मिलकर 176 वनडे पारियों में 8227 रन बनाए, जिसमें 26 शतक और 29 अर्धशतक शामिल रहे. जयवर्धने-संगकारा की जोड़ी 5992 रनों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है.

Advertisement
sachin and ganguly
  • 46/50

वनडे इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए सचिन-गांगुली से ज्यादा रन किसी दूसरी जोड़ी ने नहीं बनाए. सचिन-गांगुली ने 136 पारियों में 21 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 6660 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की ओपनिंग जोड़ी इस मामले में दूसरे नंबर पर है. गिलक्रिस्ट-हेडन ने मिलकर 114 पारियों में 5372 रन बनाए थे.
 

सचिन तेंदुलकर
  • 47/50

सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो मौकों पर पारी के आखिरी ओवर में छह या उससे कम रनों का बचाव कर टीम को जीत दिलाई. सचिन ने साल 1993 में आयोजित हीरो कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में छह रन नहीं बनाने दिए. फिर साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाउ टाइटन कप में भी सचिन ने ऐसा ही कमाल किया था.

sachin tendulkar
  • 48/50

सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट में चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं. सचिन ने साल 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 रन देकर चार विकेट हासिल किया था, तब उनकी उम्र 18 साल 181 दिन थी.

सचिन तेंदुलकर कैच लेते हुए
  • 49/50

सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी एक वेन्यू पर दो बार वनडे क्रिकेट में पांच विकेट हॉल हासिल किया. सचिन ने साल 1998 में कोच्चि में हुए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. यह सचिन के वनडे करियर का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा था. फिर सचिन ने साल 2005 में  कोच्चि के ही मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया.

सचिन तेंदुलकर
  • 50/50

किसी एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के ही नाम है. सचिन ने साल 2010 में कुल 14 टेस्ट मैच खेलकर 1562 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 78.10 का रहा था.

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/Reuters/AFP/India Today)

Advertisement
Advertisement