Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के लीजेंड सचिन तेंदुलकर लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वह लगातार अपना कोई ना कोई वीडियो या फोटो शेयर करते हैं, जो तुरंत ही वायरल भी हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जब सचिन भगवान हनुमान बनने की कोशिश करने लगे.
दरअसल, सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं. यह फोटोज शाम के समय की हैं, जब सूर्यास्त होने को था. बस फिर क्या था, भगवान हनुमान की तरह सचिन भी सूर्य को निगलने की कोशिश करने लगे.
हालांकि सचिन ने यह सब फोटो के लिए किया. उन्होंने कुछ ऐसे पोज बनाए, जिसमें वह मुंह को खोलकर सूर्य के करीब ले गए. यह देखने में ऐसा लग रहा है, जैसे सचिन सूर्य को निगलने की कोशिश कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने इस तरह के तीन फोटो शेयर किए हैं. तीनों अलग-अलग पोज में हैं.
सचिन ने फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'क्षमा करें पश्चिमी गोलार्ध्द (पश्चिमी देश)... अगर आज सूरज वहां नहीं उगता है तो.' साथ ही सचिन ने दो क्रेजी इमोजी भी शेयर किए. इस पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट्स करते हुए भगवान हनुमान को याद किया.
सचिन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह शायद गोल्फ खेलने के लिए मैदान में आए थे. उनके हाथ में ग्लव्ज भी हैं. पीछे वह छोटी कार भी दिख रही है, जिससे गोल्फ बॉल लाने और उस तक पहुंचने का काम किया जाता है. शायद गोल्फ खेलते हुए शाम हो गई और फिर सचिन के मन में अचानक ही इस तरह के फोटोज खिंचवाने का आइडिया आया होगा.
सचिन की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'भगवान ही सूरज को हटा सकते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने हनुमान चालीसा का एक श्लोक लिखा, 'युग सहस्त्र योजन पर भानु. लिल्हो ताहि मधुर फल जानू, जय हनुमान.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर आप मॉडर्न हनुमान लग रहे हैं.'
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली थी. इसमें अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स को लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनाया. अब क्रिकेट से दूर सचिन एक बार फिर गोल्फ के मैदान में लौटे हैं.
इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराया था. सचिन ने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 20 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली थी.