scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Sam Curran Girlfriend: IPL इतिहास के महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन की लव-लाइफ, बेहद खूबसूरत हैं उनकी गर्लफ्रेंड

सैम कुरेन और इसाबेला
  • 1/8

Sam Curran Girlfriend: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है. कुरेन आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी में मालामाल हो गए हैं. इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है.

सैम कुरेन
  • 2/8

24 साल के कुरेन अब आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्हें आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इसाबेला
  • 3/8

सैम कुरेन मैदान के बाहर एक बिंदास लाइफ जीते हैं. बता दें कि इस इंग्लिश क्रिकेटर की बेहद खूबसूरत गर्लफ्रेंड है, जिनका नाम इसाबेला साइमंड्स (Isabella Symonds Willmott) है. 24 साल की इसाबेला भी लंदन की रहने वाली हैं.

Advertisement
कुरेन और इसाबेला
  • 4/8

सैम कुरेन कई बार गर्लफ्रेंड इसाबेला के साथ नजर आए हैं. आईपीएल 2019 सीजन के दौरान भी सैम कुरेन और इसाबेला साथ में ही रहे थे. स्टेडियम में भी इसाबेला को चीयर करते देखा गया था. इसाबेला सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

इसाबेला
  • 5/8

स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन और उनकी गर्लफ्रेंड इसाबेला को घूमना बेहद पसंद है. यह दोनों कभी भी अपने प्यार का इजहार करने से शर्माते नहीं हैं. यही कारण भी था कि सैम कुरेन ने आईपीएल 2019 सीजन के दौरान इसाबेला को साथ रखा था.

कुरेन और इसाबेला
  • 6/8

हालांकि अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि सैम कुरेन और इसाबेला की पहली मुलाकात कहां हुई थी. खुद सैम कुरेन ने इंस्टाग्राम पर इसाबेला के साथ कई सारे फोटोज शेयर किए हैं. यह दोनों बीच-बीच में छुट्टियों पर भी घूमने जाते हैं.

इसाबेला और कुरेन
  • 7/8

सैम कुरेन इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित हुए थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल किए थे. फाइनल मैच में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन अहम विकेट निकाले थे. सैम कुरेन को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था.

सैम कुरेन और इसाबेला
  • 8/8

Photo: Instagram/samcurran58.

Advertisement
Advertisement