Happy Birthday Sara Tendulkar: भारतीय टीम के लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा 25 साल की हो गई हैं. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और उन्होंने अपना यह यादगार 25वां बर्थडे हंगरी के बुडापेस्ट में मनाया है. सारा अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंची और जन्मदिन मनाया.
सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. अब वह 25 साल की हो गई हैं. इस साल उनके बर्थडे और पिता सचिन तेंदुलकर के शतकों को लेकर एक अजब संयोग बना है. इस संयोग को जानकर फैन्स भी अचंभित होंगे.
दरअसल, सारा का जब अक्टूबर 1997 में जन्म हुआ था, उस वक्त सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में 25 इंटरनेशनल शतक लगा चुके थे. मास्टर ब्लास्टर ने 25वां इंटरनेशनल शतक 9 अगस्त 1997 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में लगाया था.
सचिन तेंदुलकर अक्टूबर 1997 में बेटी सारा के जन्म से पहले तक वनडे फॉर्मेट में 12 और टेस्ट में 13 शतक लगा चुके थे. सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो फोटोज शेयर करती हैं, जो तुरंत ही वायरल हो जाते हैं.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वैसे अब तक शतकों का शतक लगाने का कारनामा भी दुनिया में अकेले सचिन ही कर सके हैं. इस कारण से यह संयोग और भी खास हो जाता है.
सारा तेंदुलकर की शुरुआती शिक्षा मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. इसके बाद वह लंदन के यूनिर्वसिटी कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं. सारा कभी मुंबई, तो कभी लंदन में रहती हैं, जिसकी जानकारी वह फैन्स से शेयर करती रहती हैं.
सारा ने हाल ही में कई फोटोशूट और ऐडशूट भी किए हैं. यह खबरें लगातार आती रही हैं कि सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं, लेकिन अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.