scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Sara Tendulkar: सारा और अर्जुन तेंदुलकर हैं जुड़वां? इंस्टाग्राम पर फैन्स से पूछा मज़ेदार सवाल

Sara Tendulkar
  • 1/8

लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह लगातार अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो पलभर में वायरल हो जाते हैं.

Sara
  • 2/8

इस बार सारा तेंदुलकर कुछ परेशान नजर आ रही हैं. यह कोई गंभीर नहीं, बल्कि मजाकिया अंदाज में जाहिर की गई परेशानी है. उन्होंने अपनी परेशानी दूर करने के लिए एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और फैन्स से सवाल पूछा है.

Sara pics
  • 3/8

दरअसल, सारा तेंदुलकर की पोस्ट देखकर लगता है कि उनके और भाई अर्जुन तेंदुलकर के बीच हमेशा एक बहस रहती है कि क्या दोनों एक जैसे लगते हैं या दोनों जुड़वां हैं. अब इसी सवाल के हल के लिए उन्होंने यह पोस्ट शेयर की.

Advertisement
Sara and Arjun
  • 4/8

सारा ने एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वो और अर्जुन साथ नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ सारा ने अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, 'चलो आज ये बहस खत्म करते हैं.' इसके बाद सारा ने फैन्स से पूछा- क्या हम एक जैसे दिखते हैं?

Sara Sunny
  • 5/8

सारा ने अपने सवाल के साथ दो ऑप्शन भी दिए हैं. पहला विकल्प- जुड़वां. दूसरा है- नहीं. इसके अलावा भी सारा ने कुछ फोटो शेयर किए हैं. इसमें से एक में वो धूप से बचती दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन के जरिए भी बताया कि आज धूप निकली हुई है.

Sara photos
  • 6/8

सारा को घूमने का भी काफी शौक है. कभी वो लंदन, तो कभी गोवा पहुंच जाती हैं. हाल ही में जयपुर घूमने के बाद थाईलैंड भी पहुंचीं. वहां से सारा तेंदुलकर ने अपने कुछ फोटोज शेयर कर बताया था कि वो थाईलैंड के कोह समुई शहर में घूम रही हैं.

Sara in Black
  • 7/8

सारा तेंदुलकर के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें भी सामने आई थीं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी. मगर सारा विज्ञापन और बाकी चीजों के लिए शूट करवाती रहती हैं. यह वीडियो भी सारा खुद सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

Sara Pics
  • 8/8

All Photo Credit: Sara Tendulkar Instagram.

Advertisement
Advertisement