पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, तो आप कॉफी के प्रति उनके लगाव से परिचित होंगे. इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर ने अपने कॉफी स्किल को निखारने के लिए गुरुवार को लंदन स्कूल ऑफ कॉफी का दौरा किया.
यह स्कूल एक प्रमाणित संस्थान है जो कॉफी के सभी क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान करता है, लट्टे बनाने से लेकर कॉफी बीन्स को समझने तक. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर फोटो में सारा ने पेशेवर कॉफी मशीन और अपने कॉफी क्लास की तस्वीरें शेयर कीं.
एक विस्तृत कॉफी प्रशिक्षण सत्र के बाद सारा ने स्वादिष्ट एशियाई भोजन का लुत्फ उठाया. सारा के खाने में नूडल्स, सूप, स्प्रिंग रोल जैसे स्वादिष्ट पकवान थे. कुछ हफ्ते पहले सारा ने घर पर मोचा बनाने की रील साझा करके अपनी कॉफी बनाने की कला का प्रदर्शन किया था.
सारा तेंदुलकर इस महीने की शुरुआत में एकबार फिर इंग्लैंड पहुंच गई थीं. सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. सारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'तीन साल बाद सर्दियों में लंदन वापस आना काफी शानदार है.'
सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेट के एक लोकप्रिय टूर्नामेंट 'सहारा कप' के नाम पर रखा गया था. यह ऐसा टूर्नामेंट था, जिसे 1997 में सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान पहली बार जीता था.
सारा तेंदुलकर की शुरुआत शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. इसके बाद वह लंदन के यूनिर्वसिटी कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की अफवाहें सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस बात को कन्फर्म नहीं किया.
वैसे, शुभमन गिल का नाम शाहरुख खान की बेटी से भी जुड़ चुका है.पिछले महीने सारा तेंदुलकर गोवा में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दी थीं. गोवा टूर की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. गोवा टूर से पहले सारा तेंदुलकर हैदराबाद भी घूमने गई थीं.