सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह हमेशा अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो तुरंत वायरल भी हो जाते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ वीडियो और फोटोज शेयर कर अपनी छुट्टियों की जानकारी दी है.
सारा तेंदुलकर इन दिनों थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची हैं. वहां से उन्होंने कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वह थाईलैंड के कोह समुई शहर में घूम रही हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वह व्हॉइट ड्रेस में फिल्मी गाने पर झूमती दिखाई दे रही हैं. साथ ही सारा तेंदुलकर ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह थाईलैंड के खूबसूरत गांव में नजर आ रही हैं.
24 साल की सारा मुंबई में अपने घर के अलावा लंदन में भी रहती हैं. लंदन में वह पढ़ाई के सिलसिले में रहती हैं. सारा हाल ही में गोवा भी घूमने के लिए गई थीं. वहां उन्होंने स्पेशल फोटोशूट भी कराया था.
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. यही वजह भी है कि वह लगातार फोटोशूट कराती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सारा ने लगातार कई फोटोशूट, विज्ञापन और प्रोफाइल शूट करवाए हैं, ऐसे में इनसे संकेत तो मिलते ही हैं. हाल ही में जब आईपीएल हुआ था, तब सारा लगातार मुंबई इंडियंस के मैच देखने पहुंचतीं थीं और उनकी तस्वीरें काफी वायरल होती थीं.
कुछ वक्त पहले सारा ने एक क्लॉदिंग ब्रांड के लिए भी एक विज्ञापन शूट किया था. सारा आईपीएल में भी मुंबई का मैच देखने के लिए इसलिए पहुंची थीं कि उन्हें अपने भाई अर्जुन को डेब्यू करते देखना था. हालांकि अर्जुन को डेब्यू का मौका नहीं मिला.