दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हरिस राउफ ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने शाहिद आफरीदी को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और फिर माफी भी मांगी.
सुल्तांस की तरफ से खेल रहे आफरीदी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए. नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी. आफरीदी हालांकि ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
Shahid Khan Afridi, the biggest T20 icon from Pakistan who’s style matched this format before even the birth of the format itself. Youngsters showing their respect to the legend is a good sign. pic.twitter.com/oV5vgd23s8
— Kalim Khan (@Kallerz37) November 16, 2020
जैसे ही राउफ की इन स्विंग गेंद आफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही राउफ ने आफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी. पीएसएल के ट्विटर हैंडल पर यह वीडियों पोस्ट किया गया, जिसमें राउफ, आफरीदी से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. राउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि आफरीदी उनसे सीनियर हैं.
कलंदर्स ने यह मैच 25 रनों से जीता और राउफ ने तीन विकेट लेकर इसमें अहम भूमिका निभाई. कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है. राउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में शाहिद आफरीदी अपने हेलमेट की वजह से सुर्खियों में आए थे, जब एक PSL मैच में वह असुरक्षित डिजाइन वाला हेलमेट पहनकर मैदान पर उतरे. शाहिद आफरीदी के हेलमेट में ग्रील का ऊपरी हिस्सा नहीं था. ऐसे में उनके चेहरे और आंखों पर आसानी से गेंद लग सकती थी. यह काफी खतरनाक नजर आ रहा था. आफरीदी का हेलमेट इतना खतरनाक था कि गेंद आसानी से उनके मुंह को तोड़ सकती थी.