पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी इन दिनों सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में मची उथल-पुथल के बीच शाहिद आफरीदी को सेलेक्शन कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया है. ऐसे में ‘लाला’ की पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर वापसी हुई है.
शाहिद आफरीदी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. शाहिद ने कुछ वक्त पहले अपने घर का एक टूर वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. कराची में बने शाहिद आफरीदी के इस घर में क्या-क्या है, आइए जानते हैं..
शाहिद आफरीदी ने कराची में समदंर के किनारे बड़ा बंगला बनाया है, जहां वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ दिखाई पड़ते हैं. शाहिद ने वीडियो में पूरे घर को दिखाया है, जिसमें काफी कलेक्शन भी मौजूद हैं.
इस वीडियो में शाहिद आफरीदी ने अपनी उपलब्धियों को बताया, कई अवॉर्ड और खास बैट का कलेक्शन दिखाया. साथ ही बाहर से आने वाले दोस्तों के बैठने की जगह, अपने घर में गेमिंग एरिया को भी दिखाया.
खास बात ये रही कि इस कलेक्शन में विराट कोहली की साइन की हुई जर्सी भी है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साइन हैं. इसके अलावा शाहिद आफरीदी के पास वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के साइन की हुई जर्सी भी मौजूद है.
शाहिद आफरीदी ने अपने कलेक्शन में यहां एक सोने की बंदूक भी दिखाई. आफरीदी को यह बंदूक तोहफे में मिली थी, जिसपर सोने की परत लगी हुई है. शाहिद आफरीदी का यह वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. शाहिद आफरीदी को सेलेक्शन कमेटी की कमान मिली, इससे पहले पीसीबी चीफ के पद से रमीज़ राजा की छुट्टी हो गई. नजम सेठी को दोबारा कमान सौंपी गई है.