scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shahid Afridi House: सोने की बंदूक, कोहली की टी-शर्ट... शाहिद आफरीदी के घर में क्या-क्या है?

Shahid Afridi
  • 1/8

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी इन दिनों सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में मची उथल-पुथल के बीच शाहिद आफरीदी को सेलेक्शन कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया है. ऐसे में ‘लाला’ की पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर वापसी हुई है. 
 

Shahid Afridi
  • 2/8

शाहिद आफरीदी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. शाहिद ने कुछ वक्त पहले अपने घर का एक टूर वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. कराची में बने शाहिद आफरीदी के इस घर में क्या-क्या है, आइए जानते हैं..
 

Shahid Afridi House
  • 3/8

शाहिद आफरीदी ने कराची में समदंर के किनारे बड़ा बंगला बनाया है, जहां वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ दिखाई पड़ते हैं. शाहिद ने वीडियो में पूरे घर को दिखाया है, जिसमें काफी कलेक्शन भी मौजूद हैं. 

Advertisement
Shahid Afiridi Pakistan
  • 4/8

इस वीडियो में शाहिद आफरीदी ने अपनी उपलब्धियों को बताया, कई अवॉर्ड और खास बैट का कलेक्शन दिखाया. साथ ही बाहर से आने वाले दोस्तों के बैठने की जगह, अपने घर में गेमिंग एरिया को भी दिखाया. 
 

Virat Kohli Tshirt
  • 5/8

खास बात ये रही कि इस कलेक्शन में विराट कोहली की साइन की हुई जर्सी भी है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साइन हैं. इसके अलावा शाहिद आफरीदी के पास वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के साइन की हुई जर्सी भी मौजूद है. 
 

afridi house
  • 6/8

शाहिद आफरीदी ने अपने कलेक्शन में यहां एक सोने की बंदूक भी दिखाई. आफरीदी को यह बंदूक तोहफे में मिली थी, जिसपर सोने की परत लगी हुई है. शाहिद आफरीदी का यह वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है.

Pakistan Cricket
  • 7/8

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. शाहिद आफरीदी को सेलेक्शन कमेटी की कमान मिली, इससे पहले पीसीबी चीफ के पद से रमीज़ राजा की छुट्टी हो गई. नजम सेठी को दोबारा कमान सौंपी गई है.  

Youtube Shahid Afridi
  • 8/8

All Photos: Youtube/Shahid Afridi

Advertisement
Advertisement