शाहरुख की कोलकाता टीम अभी तक एक बार भी टी-20 टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है.
उन्होंने कहा, 'लोग टी-20 लीग के लिए इंतजार करते हैं. टी-20 लीग के बाद के समय में लोगों को फिल्मों की जरूरत महसूस होती है और तब आप अपनी फिल्म प्रदर्शित कर सकते हैं.'
शाहरुख ने कहा कि बहुत से फिल्मकार ऐसे हैं, जो टी-20 लीग के बाद फिल्में प्रदर्शित करने के लिए रुके रहते हैं.
शाहरुख ने कहा, 'यदि मुझे बतौर निर्माता एक फिल्म प्रदर्शित करनी हुई तो मैं इस पर सोचूंगा.'
उन्होंने कहा, 'यदि आप देखें तो कुछ लोग अपनी फिल्में प्रदर्शित कर रहे हैं, वे खतरा उठा रहे हैं क्योंकि टी-20 लीग के ज्यादातर मैच आठ से 11 बजे के बीच होते हैं इसलिए यदि इस दौरान कोई महत्वपूर्ण मैच हुआ तो फिल्मों का इस समय का शो प्रभावित होगा.'
शाहरुख टी-20 लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.
शाहरुख ने कहा, 'आप जोखिम उठा सकते हैं लेकिन आपको टूर्नामेंट के मध्य या आखिर में ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.'
टी-20 लीग 5 के लिए नोकिया ब्रांड के अभियान का अनावरण करते हुए शाहरुख ने कहा, 'यदि कोई टी-20 लीग के दौरान फिल्म प्रदर्शित करता है तो उसे पता होना चाहिए कि वह क्या कर रहा है. लेकिन मैं टूर्नामेंट के मध्य में ऐसा करने से पहले दो बार सोचूंगा.'
खुद शाहरुख भी टी-20 लीग की कोलकाता टीम के सह-मालिक हैं.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि टी-20 लीग टूर्नामेंट के दौरान फिल्में पेश करना एक जोखिम है और वह कभी भी यह जोखिम नहीं उठाना चाहते.