scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne Death: शेन वॉर्न को 30 मार्च को दी जाएगी आखिरी विदाई, बेटे के ताबूत को देख मां की आंखों से छलके आंसू

shane warne
  • 1/8

महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में असमय निधन के एक हफ्ते बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया. इस भावुक मौके पर वॉर्न का परिवार एयरपोर्ट पर था. चार मार्च को अपने निजी विला में हृदय गति रुकने से इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन हो गया था.

 bridgette and jackson warne
  • 2/8

शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन विमान के आगमन की प्रतीक्षा करने वाले लोगों में शामिल थे. इस पूर्व क्रिकेटर की मां ब्रिजेट भी एक सफेद गुलाब लिए हुए थीं. ऑस्ट्रेलियन मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्न का ताबूत देखकर ब्रिजेट बुरी तरह टूट गईं और रोने लगीं.

JET
  • 3/8

वॉर्न के ताबूत को ऑस्ट्रेलिया रवाना करने से पहले एक ऑस्ट्रेलियाई ध्वज में लपेटा गया था. क्योंकि विक्टोरियन प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने इस दिवंगत क्रिकेट लीजेंड को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की थी.

Advertisement
 Helen Nolan (left)
  • 4/8

वार्न का अब प्रतिष्ठित एमएसजी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां उन्होंने टेस्ट में अपना 700वां विकेट लिया था. एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड के बाहर शेन वॉर्न की आदमकद प्रतिमा पहले से मौजूद है.

Jackson warne
  • 5/8

यह उम्मीद की जा रही है कि वॉर्न का परिवार इस सप्ताह 52 वर्षीय स्पिन दिग्गज लिए एक प्राइवेट मेमोरियल सर्विस आयोजित करेगा. डैनियल एंड्रयूज ने यह भी कहा था कि विक्टोरियाई सरकार राज्य के नागरिकों को स्पिन जादूगर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर देगी.

shane warne
  • 6/8

शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए. वह मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर आठ विकेट रहा और एक टेस्ट पारी में उन्होंने 37 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. साथ ही दस मौकों पर उन्होंने टेस्ट मैच मे 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.

Shane Warne
  • 7/8

194 वनडे इंटरनेशनल में वॉर्न ने 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 का रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर में इस प्लेयर ने एक बार पांच विकेट चटकाए थे. वहीं, 12 मौकों पर उन्होंने चार विकेट हॉल प्राप्त किया था.

shane warne
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (getty/twitter)

Advertisement
Advertisement